टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. जिसके भारतीय टीम एक बार ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं अगले साल भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जिसके लिए मुख्य चयनकर्ता एक युवा टीम को चुन सकते हैं. आइए इस दौरे से पहले जान लेते हैं कि भारत का संभावित स्क्वाड कैसा हो सकता है. इस टीम में भुवनेश्वर कुमार और अर्जुन तेंदुलकर के शामिल होने की खबर है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Team India को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं 5 टी20
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हमेशा से ही कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. ऑस्ट्रेलिया अपने घर में सबसे मजूबत टीम मानी जाती है. हाल ही में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टी20 सीरीज में 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया है. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. बता दें फ्यूचर टूर प्लान (PTP) के मुताबिक टीम इंडिया (IND vs AUS) का ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां अक्टूबर और नवंबर के बीच 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.
सचिन के लाडले अर्जुन तेंदुलकर का हो सकता है डेब्यू
मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर के इकलौते बेटे किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें भी भारत में अपने पिता की तरह खूब प्यार मिलता है. उनके समर्थक चाहते हैं कि अर्जुन भी अपने पिता की तरह देश नाम भविष्य में रोशन करें. लंबे समय से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने की मांग की जा रही है. रिपोर्ट की माने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में डेब्यू का चांस दिया जा सकता है.
स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर की हो सकता है कमबैक!
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, रणजी में उनकी शानदार गेंदबाजी देखने को मिलती रही है. उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले भुवनेश्वर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. चयनकर्ता उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में स्क्वाड में रख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (c), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह,आवेश खान, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.