ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू, भुवनेश्वर कुमार की वापसी
Published - 20 Nov 2024, 07:22 AM

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. जिसके भारतीय टीम एक बार ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं अगले साल भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जिसके लिए मुख्य चयनकर्ता एक युवा टीम को चुन सकते हैं. आइए इस दौरे से पहले जान लेते हैं कि भारत का संभावित स्क्वाड कैसा हो सकता है. इस टीम में भुवनेश्वर कुमार और अर्जुन तेंदुलकर के शामिल होने की खबर है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Team India को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं 5 टी20
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हमेशा से ही कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. ऑस्ट्रेलिया अपने घर में सबसे मजूबत टीम मानी जाती है. हाल ही में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टी20 सीरीज में 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया है. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. बता दें फ्यूचर टूर प्लान (PTP) के मुताबिक टीम इंडिया (IND vs AUS) का ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां अक्टूबर और नवंबर के बीच 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.