चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद के बीच जय शाह ने किया ऐलान, वापस लिया टूर्नामेंट से नाम, अब सिर्फ इतनी टीमें लेंगी हिस्सा

Published - 20 Nov 2024, 05:49 AM

Jai Shah's decision amid Champions Trophy 2025 withdrew name from tournament Team India will not tra...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद के बीच Jay Shah ने किया ऐलान, वापस लिया टूर्नामेंट से नाम, अब सिर्फ इतनी टीमें लेंगी हिस्सा

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीति और बॉर्डर पर सीजफायरिंग को लेकर रिश्तों में हमेशा दरार देखने मिली है. पाकिस्तान की ओर जम्मू-कश्मीर में आतंक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है. जिसकी वजह से भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दिया है. जिसका बुरी असर क्रिकेट पर भी देखने को मिलता है.

वहीं पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन होना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर बुलाने पर अड़ा हुआ है. लेकिन उससे लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. इस बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है.

Jay Shah ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

Jay Shah ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर अभी से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इस बीच दूसरी खबर सामने आ रही है कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान में होना है. जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है.

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवंबर से होने जा रही है. उससे पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. बता दें कि भारत सरकार ने ब्लाइंड भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है.

गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने नहीं दी मंजूरी

गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने नहीं दी मंजरी

किसी भी देश में टीम को भेजने के लिए भारत में तीन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ा है. ब्लाइंड भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने के लिए खेल मंत्रालय ने तो अपनी मंजूरी दे दी थी. लेकिन, इसके अलावा गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की मंजूरी चाहिए होती है. लेकिन, ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत सरकार ने परमिशन नहीं दी.

इस फैसले से एक बात स्पष्ट हो गई है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भी पाकिस्तान अपने मुल्क में कराने की जिद पर अड़ा रहा था तो इस टूर्नामेंट से भी जय शाह नाम वापस लेने का फैसला लेने में थोड़ी सी भी देरी नहीं करेंगे।

पाकिस्तान में भारत के बिना होगा ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप

भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली है. ऐसे में स्थिति साफ हो चुकी है कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप भारत के बिना खेला जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (PBCC) के चेयरमैन सैयद सुल्तान शाह ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हमने वीजा जारी कर दिया था.

लेकिन, भारत हिस्सा लेने नहीं आता तो भारत के बगैर इस टूर्नामेंट को सफल रूप से आयोजित करवाया जाएगा. फिलहाल पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले बिना भारत के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिए बिना नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: मोहम्मद शमी नहीं बल्कि टी नटराजन को गौतम गंभीर ने भेजा बुलावा, ऑस्ट्रेलिया में इस गेंदबाज की जगह कराई एंट्री

Tagged:

Champions trophy 2025 jay shah Indian blind cricket team