Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 1 साल के लंबे अरसे के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की. शमी रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड में बंगाल क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और पहली पारी में 4 और दूसरे पारी में 3 विकेट लेकर खूब सुर्खिया बटोरी. जिसके बाद माना जा रहा था कि उनका सिलेक्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हो सकता है.
लेकिन, बोर्ड ने उनकी फिटनेस का और आकलन करने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए बंगाल टीम के स्क्वाड शामिल किया. जिसके बाद कुछ हद तक तस्वीर साफ हो गई है कि वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने वाले हैं. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर बड़ा दांव खलते हुए इस खिलाड़ी की जगह बाएं हाथ तेज गेंदबाज टी नटराजन को बुला सकते हैं...
Mohammed Shami नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
पर्थ में 22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले भारतीय फैंस यह जानने के लिए बड़े उत्साहित है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ कब जुड़ेंगे
कप्तान को लेकर तस्वीर साफ हो गई है कि वह दूसरे टेस्ट पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. लेकिन, दूसरी शमी को लेकर खबर यह कि वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे. जबकि भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. रणजी के बाद उनका सिलेक्शन इस घरेलू टूर्नामेंट में हुआ है. वह एक बार फिर बंगाल की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
गंभीर इस खिलाड़ी जगह टी नटराजन को बुला सकते हैं ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया के हेड कोच के कार्यकाल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में दो-दो हाथ करने जा रही है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही है. रोहित पहले टेस्ट में टीम से का हिस्सा नहीं. शुभमन गिल अंगूठे में फैक्चर की वजह से बाहर हो गए हैं.
ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर अपने बॉलिंग डिपार्ट को मजबूत करना चाहेंगे. क्योंकि, बुमराह के आलावा कोई भी अनुभवी गेंदबाज नजर नहीं आता है. मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा है. लेकिन, उनकी फॉर्म सवालों के घेरे में है. एशिया कप 2023 के बाद विकेटे नहीं चटका पा रहे हैं. जबकि अन्कैप्ड हर्षित राणा को चुना गया है.
कंगारू के खिलाफ डेब्यू मैच में लिए थे 3 विकेट
वहीं अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में फेरबदल होता है तो गंभीर भारत के दस्ते में आकाश दीप की जगह चयनकर्ताओं से अनुभवी तेज गेंदबाज टी नटराजन की मांग कर सकते हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले का एक्सपीरियंस है. नटराजन ने साल 2021 में कंगारू के खिलाफ डेब्यू करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे.