Team India को जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। लेकिन ये दौरा संकट में आ चुका है, क्योंकि SA में कोविड-19 के नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। ऐसे में टीम इंडिया का वहां जाना अभी संशय में है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस मामले पर अपडेट देते हुए कहा कि फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।
Team India जाएगी साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के फैसले से विश्वभर के देश चिंता में आ गए हैं। ऐसे में Team India का साउथ अफ्रीका दौरा भी अधर में लटका हुआ है। न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होने के बाद ही टीम इंडिया को रवाना होना होगा, क्योंकि 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। अब इससे पहले सौरव गांगुली ने एक प्रचार कार्यक्रम में इस दौरे को लेकर कहा,
'अब तक की स्थिति के अनुसार दौरा होगा। हमारे पास फैसला करने के लिए अब भी समय है। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से होगा। हम इस पर विचार करेंगे।'
सुरक्षा है पहली प्राथमिकता
कोरोना वायरस के आने के बाद क्रिकेट बा बबल के भीतर खेला जा रहा है। लेकिन अब नए वैरियंट के फैलने के चलते Team India के साउथ अफ्रीका दौरे पर खतरा मंडराने लगा है। मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, न्यूजीलैंड के साथ दूसरे टेस्ट के बाद आठ या नौ दिसंबर को चार्टर्ड विमान से जोहानिसबर्ग रवाना होने का कार्यक्रम है। गांगुली ने सुरक्षा को प्रायोरिटी देते हुए कहा,
'खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता रही है। हम देखेंगे कि आगामी दिनों में क्या होता है।'
हार्दिक पर भी दी गांगुली ने प्रतिक्रिया
सौरव गांगुली ने Team India के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वह फिटनेस संबंधी कारणों से ही टीम से बाहर हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह टीम में वापसी जरुर करेंगे। उन्होंने कहा,
'वह अच्छा क्रिकेटर है। वह फिट नहीं है, यही कारण है कि वह टीम में नहीं है। वह युवा है, मैं उम्मीद करता हूं कि वह चोट से उबरने के बाद वापसी करेगा।'