टीम इंडिया के लिए एक साथ बल्लेबाजी करेगी 2 भाइयों की जोड़ी, जमकर लेते हैं गेंदबाजों की रिमांड, जड़ते हैं शतक पर शतक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
team india soon to have 2 batsman brother as sarfaraz khan and musheer khan

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा हो चुकी है. बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी के द्वारा टेस्ट टीम की घोषणा के बाद एक बल्लेबाज काफी सुर्खियों में है. आप सोच रहे होगे हम यशस्वी जायसवाल की बात करे हैं तो ऐसा नहीं है. हम बात कर रहे हैं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जिन्होंने बीसीसीआई की सिरदर्दी बढ़ाई है लेकिन अब सिर्फ वे अकेले नहीं हैं बल्कि क्रिकेट के मैदान में उनका भाई भी आ चुका है.

बीसीसीआई की टेंशन बढ़ाएगा सरफराज का भाई

Musheer Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan)  का टीम इंडिया (Team India) में सेलेक्शन नहीं करने की वजह से बीसीसीआई लगातार आलोचना का शिकार हो रही है लेकिन इसी बीच उनके भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने बोर्ड की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, मुशीर खान भी अपने भाई सरफराज खान की तरह ही बेहतरीन क्रिकेटर हैं.

18 साल के मुशीर खान भी मुंबई की तरफ से खेलते हैं और ऑलराउंडर हैं. वे दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. 3 प्रथम श्रेणी मैचों में इस खिलाड़ी ने 96 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट झटके हैं. टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखने वाले मुशीर खान एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनने की ओर अग्रसर हैं.

सरफराज खान को मिल रहा समर्थन

Sarfaraz khan

लगातार तीन रणजी सीजन में रनों का अंबार लगाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिलने की वजह से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) निराश हैं वहीं बीसीसीआई उनको मौका नहीं देने की वजह से आलोचना का शिकार है. इसी बीच सुनील गावस्कर जैसे महान क्रिकेटर ने बीसीसीआई द्वारा सरफराज को टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं देने की आलोचना की है तथा जल्द उन्हें टीम में शामिल करने की मांग भी की है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस खिलाड़ी के पक्ष में खूब पोस्ट वायरल हो रहे हैं. बता दें कि सरफराज खान ने लगातार 3 रणजी सीजन में 928 रन, 982 रन और 556 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया के लिए खेलेगी दोनों भाईयों की जोड़ी

Sarfaraz Khan-Musheer Khan

मुशीर खान अभी सिर्फ 18 साल के हैं और उन्होंने बतौर क्रिकेटर अपना करियर शुरु ही किया है जबकि सरफराज खान ने अपने प्रदर्शन से अपनी क्षमता साबित कर दी है. फिलहाल बीसीसीआई सरफराज खान को टीम इंडिया में मौका नहीं दे रही है लेकिन वो लंबे समय तक ऐसा नहीं कर सकती. बोर्ड को मध्यक्रम के इस दिग्गज बल्लेबाज को टीम इंडिया में मौका देना ही होगा. वहीं मुशीर भी अपनी भाई की राह पर मजबूती से बढ़ रहे हैं. वो दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया (Team India) के लिए ये दोनों भाई खेलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- 13 शतक-80 की औसत, रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान के साथ क्यों होता है भेदभाव, सामने आई 4 बड़ी वजह

bcci team india Sarfaraz Khan Musheer Khan