श्रीलंका क्रिकेट टीम (SL) और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले दूसरे T20I मैच को क्रुणाल पांड्या के कोविड पॉजिटिव आने के बाद रीशेड्यूल कर दिया गया था। हालांकि अब ये मैच आर.प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरु होने को है। दूसरे T20I मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी फील्डिंग
श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बस शुरु होने वाला है। इससे पहले टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए। सिक्का उछला और गिरा मेजबान टीम के पक्ष में। टॉस जीतकर दासुन शनाका ने फील्डिंग करने का फैसला किया है। परिणामस्वरूप टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा बदलाव नजर आ रहे हैं। दरअसल, क्रुणाल पांड्या सहित 8 खिलाड़ी चयन के लिए अनुपलब्ध थे क्योंकि वह क्रुणाल के नजदीकी संपर्क में आए थे। इसके बाद टीम इंडिया की ओर से T20I मैच में चेतन सकारिया, नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गयाकवाड़ को डेब्यू करने का मौका मिला।
भारत के पास है सीरीज में 1-0 की बढ़त
श्रीलंका (SL) व टीम इंडिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा T20I काफी रोमांचक होने वाला है। भारतीय टीम के 8 स्टार खिलाड़ियों के बाहर हो जाने के बाद अब शिखर धवन युवा खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरे हैं। वहीं भारत के पास सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त है और वह इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी।
श्रीलंकाई टीम, भारत की युवा प्लेइंग इलेवन का फायदा उठाकर मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टीम
टीम इंडिया: शिखर धवन, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवड़ संजू सैमसन नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, कलदीप यादव, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती।
श्रीलंका (SL): अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, अकिला धनंजय, दुशमंथा चमीरा।