भारत (Team India) और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आज अहमदाबाद में आगाज़ हो गया है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा इंजरी से रिकवर कर टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं अनुभवी खिलाड़ी दीपक हूडा को भी आज वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज़ की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. शुरू से ही भारतीय टीम (Team India), वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनती हुई नज़र आई है. एक के बाद एक मेहमान टीम के विकेट गिरते जा रहे हैं.
मोहम्मद सिराज ने खोला Team India का खाता
BOWLED!
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) February 6, 2022
Mohammed Siraj gets the first breakthrough for #TeamIndia, Shai Hope gone for 8. #INDvsWI pic.twitter.com/r77hLDVRKe
भारतीय टीम (Team India) के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने आज टीम को पहली विकेट शाई होप के रूप में दिलाई है. वेस्टइंडीज़ को पहला झटका होप के रूप में महज़ 13 रन पर लगा. शाई होप जब क्रिस पर आए तो वह काफी अच्छे लग रहे थे. उन्होंने आते ही 2 चौके भी जड़ दिए थे. गेंद बल्ले से अच्छा कनेक्ट कर रही थी. पारी के तीसरे ओवर में जब मोहम्मद सिराज अपना दूसरा ओवर डालने आए तो, उस ओवर की चौथी गेंद पर भी शाई होप चौका बटोरना चाहते थे.
उन्होंने चौका लगाने के लिए शॉर्ट खेलने का पूरा प्रयास किया. लेकिन गेंद उनके बल्ले से अच्छे से कनेक्ट नहीं हुई. जिसके चलते गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी और अच्छे दिखने वाले शाई होप बोल्ड हो गए. इस तरह भारत ने आज मुकाबले में अपनी पहली विकेट चटकाई. शाई होप महज़ 10 गेंदों में 8 रन बनाकर ऑउट हो गए. उनकी विकेट मिलते ही भारत ने वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ों पर दबाव डाल दिया और 50 रन के अंदर-अंदर ही वेस्ट इंडीज़ के 3 बल्लेबाज़ों को ऑउट कर दिया.
भारत और वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग 11
भारतीय टीम (Team India) आज अपना इतिहासिक 1000वां वनडे मुकाबला खेल रही है. जिसके लिए उन्होंने अपनी टीम भी काफी अच्छी चुनी है. दीपक हूडा को आज प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है. वहीं चोट से उभरकर वापसी आए वॉशिंगटन सुंदर को भी आज टीम में जगह मिली है. सीरीज़ के पहले वनडे मुकाबले में कुछ ऐसी है भारतीय टीम की प्लेइंग 11.
भारतीय टीम की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज़ टीम की प्लेइंग पहले वनडे के लिए प्लेइंग 11: ब्रैंडन किंग, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन.