टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को इन 3 समस्याओं को चाहिए सुलझाना

author-image
Sonam Gupta
New Update
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा शिखर धवन को नहीं बल्कि मनीष पांडे को मिलनी चाहिए थी कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होने वाली है, तो वहीं सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए भारत की 'बी' टीम श्रीलंका दौरे पर है। श्रीलंका दौरे का आयोजन बीसीसीआई ने आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए ही किया है।

जहां, भारत को 3-3 मैचों की वनडे व टी20 आई सीरीज खेलनी है। मेगा इवेंट का आोयजन यूएई व ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। लेकिन अगर भारत को खिताबी जीत दर्ज करनी है, तो इस आईसीसी इवेंट से पहले भारत को 3 बड़े बदलाव करने होंगे।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि Team India को टी20 विश्व कप से पहले किन 3 समस्याओं को सुलझाकर उनके सही विकल्प चुन लेने चाहिए।

Team India को T20 विश्व कप से पहले सुलझा लेनी चाहिए 3 समस्याएं

1- स्पिन जोड़ी में किसे देना है मौका

Ravindra Jadeja

Team India के पास इस वक्त टी20 टीम में कई सवाल हैं, जिन्हें टीम को विश्व कप के शुरु होने से पहले सुलझाना होगा। जिसमें एक सलाव स्पिनर्स का है। दरअसल, टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा, जिससे टीम में स्पिनर्स की भूमिका अहम होने वाली है।

मौजूदा समय में भारत के पास रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव व राहुल चाहर जैसे बेहतरीन विकल्प हैं। मगर भारत को ये तय करना होगा की वह किन 2 स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर मैदान पर उतरना चाहेगी।

जडेजा का खेलना तो पक्का लग रहा है, मगर उनका साथ कौन देगा, ये देखने वाली बात होगी। विराट कोहली को ये फैसला पहले ही करना होगा, ताकि बड़े इवेंट के दौरान टीम चयन को लेकर सिरदर्दी ना लेनी पड़े। हालांकि अभी श्रीलंका दौरे के बाद काफी कुछ साफ हो सकता है, प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी मौके हथिया सकता है।

2- ओपनिंग जोड़ी कर लेनी चाहिए फाइनल

team india

Team India के पास एक से बढ़कर एक सलामी बल्लेबाज के विकल्प हैं। एक तरह से अच्छी बात है, लेकिन दूसरी तरफ ये एक सिरदर्दी है, क्योंकि फिर टीम मैनेजमेंट को फाइनल 2 प्लेयर्स को चुनने में मुश्किल होती है। ये तो तय है कि रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में बतौर ओपनर खेलेंगे।

मगर सवाल तो यहां दूसरे ओपनर का है। आखिर रोहित के साथ कप्तान विराट कोहली ओपनिंग के लिए किसे भेज सकते हैं। इसके दावेदारों की लाइन लगी हुई है और खुद विराट कोहली भी ओपन करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा शिखर धवन, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल।

फिलहाल ये बाकी खिलाड़ी अभी श्रीलंका में हैं और ये कहना गलत नहीं होगा की वहां उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टी20 स्क्वाड में मौका मिल सकता है। कप्तान कोहली को ये फैसला बड़े इवेंट से पहले ही लेना होगा कि आखिर उनकी ओपनिंग जोड़ी में रोहित का साथ कौन देगा।

3- मध्य क्रम को कर लेना चाहिए स्थापित

team india

टी20 टीम में Team India का मध्य क्रम अभी काफी अस्त-व्यस्त नजर आता है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि भारत का टॉप ऑर्डर टीम को अच्छी शुरुआत देता है, लेकिन मध्य क्रम का प्रदर्शन निराशाजनक होता है। इसलिए कप्तान कोहली को इस समस्या को सुलझाना होगा।

मध्य क्रम पर गौर करें, तो ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और फिर हार्दिक पांड्या होते हैं। इसके अलावा ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव के भी विकल्प भी मौजूद हैं। ऐसे में अब मेगा इवेंट से पहले टीम मैनेजमेंट को मध्य क्रम को सही तरीके से चुन लेना चाहिए और ध्यान देना चाहिए कि टीम में फिनिशर की भूमिका किसे सौंपनी है। वैसे हार्दिक पांड्या टीम में मौजूद हैं, मगर अतिरिक्त विकल्प होना टीम के लिए फायदे का सौदा रहेगा, क्योंकि बड़े इवेंट में इस बार भारत बिना किसी गलती खिताबी जीत दर्ज करना चाहेगा।

भारत बनाम श्रीलंका आईसीसी टी20 विश्व कप श्रीलंका बनाम भारत