ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम को करने होंगे ये 3 बड़े अहम बदलाव

Published - 28 Nov 2020, 12:47 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सीरीज में जीत हासिल करने की चुनौतियां काफी बढ़ चुकी है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे देखकर लगता है कि टीम के लिए आगामी दो मैचों में लगातार जीत हासिल करना मुश्किल हो सकता है।

लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल कर सकती है। लेकिन टीम को अपनी रणनीतियों में बदलाव करना होगा, जिसके बदौलत वह ऑस्ट्रेलिया की टीम को उन्हीं की धरती पर धूल चटा सकते हैं।

इसी क्रम में हम बात करेंगे तीन ऐसे बड़े बदलाव के बारे में जिन्हें अगर टीम इंडिया करती है तो ना सिर्फ टीम को उसका फायदा होगा बल्कि टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर सकती है।

युवा गेंदबाज को देना होगा मौका

पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम इंडिया की गेंदबाजी सबसे बड़ी चुनौती रही। मैच के दौरान मोहम्मद शमी के अलावा बाकी सभी गेंदबाज खराब प्रदर्शन करते नजर आए। टीम इंडिया को मुकाबले के दौरान छठवें गेंदबाज की कमी खलती रही। ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट चाहे तो वह विराट कोहली को छठवें गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

वही टीम के गेंदबाजी की रणनीति की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम को नवदीप सैनी की जगह टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहिए जो कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके आए हैं या टीम शार्दूल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। अगर टीम बदलाव नहीं करन चाहे तो उन्हे नवदीप सैनी, बुमराह और शमी के गेंदबाजी को लेकर रणनीति तैयार करनी होगी।

टीम इंडिया को अगर उन्ही गेंदबाजों से गेंदबाजी करवानी है जो पिछले मैच के दौरान टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे तो टीम को नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी से शुरुआत करवानी चाहिए। क्योंकि शमी के स्पीड और सैनी के स्विंग के सामने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आउट होते है तो यह टीम के लिए काफी बड़ा फायदा हो सकता है। क्योंकि पहले मैच में जल्दी विकेट नहीं झटकना ही टीम के हार का कारण बन गया था।

ओपनर को देनी होगी अच्छी शुरुआत

पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में टीम में शामिल मयंक अग्रवाल से बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। मयंक अग्रवाल से मैच में ऐसा देखने को मिल रहा था की वह जल्दीबाजी में है। जिसकी वजह से वह अपना विकेट खो बैठे। अगर टीम इंडिया को अगला मैच जितना है तो मयंक को सूझबुझ के साथ खेलना होगा।

शिखर धवन का प्रदर्शन पहले मैच में काफी अच्छा था, लेकिन इसके बावजूद दूसरे वनडे मैच के दौरान धवन की भूमिका यह होगी की वह एक सीनियर ओपनर होने के नाते मयंक पर दबाव न आने दे। वहीं धवन को अपनी फॉर्म बरकरार रखना होगा।

मध्यक्रम पर होगी अहम जिम्मेदारी

पहले वनडे मैच के दौरान टीम का मध्यक्रम जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गया था। मैच के दौरान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस वजह से हार्दिक और जडेजा को जल्दी मैदान पर आना पड़ा और यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन किए लेकिन दोनों ने अपनी विपक्षी के विपरीत बल्लेबाजी की।

मध्यक्रम की जिम्मेदारी यह होगी की वह जडेजा और हार्दिक को खुलकर खेलने का मौका दे। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को दूसरे वनडे में गेम चलाने की कोशिस करनी होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर आते ही बड़े शॉट खेलना इतना आसान नहीं है। अगर यह खिलाड़ी आराम से बल्लेबाजी करते है तो आखिरी ओवरों में हार्दिक और जडेजा धमाल मचाते हुए स्कोर गति बढ़ा सकते है।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.