वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया का ये दिग्गज लेगा संन्यास, पहले ही कर दिया है बड़ा ऐलान

Published - 19 Jul 2023, 04:27 AM

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान! ऋषभ पंत बने कप्तान, 5 साल बाद इस खूंखार खिलाड़ी की हुई वापसी

Team India: टीम इंडिया वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट मे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम पोर्ट ऑफ स्पेन पहुँच चुकी है जहां दूसरा टेस्ट खेला जाना है. पूरी संभावना है कि भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी. इसी बीच टीम इंडिया से एक बड़ी खबर आ रही है. खबर ये है कि भारतीय टीम का एक बड़ा खिलाड़ी वेस्टइंडीज सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकता है. आईए जानते हैं कौन है वो दिग्गज खिलाड़ी.

ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 12 विकेट लेकर भारतीय टीम (Team India) की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज खेली जानी है जो विश्व कप के बाद खेली जाएगी. वनडे विश्व कप के लिए अश्विन का चयन टीम इंडिया में होगा या नहीं इस पर संदेह है. इसे देखते हुए 36 साल का हो चुका ये खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकता है.

वो मेरी आखिरी सीरीज हो सकती है

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह न बना पाने से निराश आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 2022 में ही अपनी पत्नी से ये जिक्र किया था कि 2023 में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है. अश्विन ने इसके पीछे अपने घुटने की परेशानी को बताया था.

तब उन्होंने कहा था कि उनकी गेंदबाजी का जो एक्शन है उसकी वजह से उनके घुटनों में दर्द रहता है. यही वजह है कि आगामी सीरीज में अपना एक्शन बदलने के साथ ही क्रिकेट छोड़ने का भी मन बना रहे हैं. हालांकि अश्विन ने एक्शन में बदलाव किया है जिसकी वजह से उनके घुटने का दर्द अब समाप्त हो गया है और वे बिना किसी परेशानी के लंबे स्पेल कर रहे हैं.

हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारतीय क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने जहां हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा वहीं अनिल कुंबले उनके आगे हैं. अश्विन के नाम 93 टेस्ट में 486, 113 वनडे में 151 और 65 टी 20 में 72 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा टेस्ट में 5 शतक के साथ उन्होंने 3129 रन भी बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर के इशारे पर खत्म हुआ इस तूफानी ऑल राउंडर का करियर, B टीम में खेलने लायक भी नहीं समझा

Tagged:

Ravichandran Ashwin team india r ashwin IND vs WI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.