T20 WC 2021: Team India न्यूजीलैंड मिली हार के बाद भी सेमीफाइनल में बना सकती है जगह, समझें पूरा गणित

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India-T20 World Cup 2021-Semi Finalstatistics

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को बीते रविवार 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस मैच में को एकतरफा जीतने में कीवी टीम कामयाब रही. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए T20 WC 2021 के 28वें मुकाबले में विलियमसन की टीम पहले फिल्डिंग में भारत पर हावी रही. इसके बाद बल्लेबाजी में भी टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. 7 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम सिर्फ 110 रन का ही स्कोर खड़ा कर सकी थी. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में ही इस स्कोर को हासिल कर लिया था. इस शर्मनाक हार के बाद भी किस तरह से टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में जगह बना सकती है इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

अभी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत

Team India-T20 World Cup 2021-Semi Final

भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के बीच हुए मैच के बाद प्वाइंट टेबल पर एक नजर दौड़ाएं तो सुपर 12 के ग्रुप 2 में पाकिस्तान लगातार 3 जीत के साथ तकरीबन सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. साथ ही अफगानिस्तान टीम भी 3 मैचों में से 2 जीत मिलने के बाद 4 अंक हासिल कर दूसरे पायदान पर आ गई है. भारत को शिकस्त देकर न्यूजीलैंड ने भी अपना खाता खोल लिया है और अब 2 अंक के साथ कीवी टीम तीसरे स्थान पर जगह बना ली है.

नामीबिया भी 2 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. लेकिन, इसी ग्रुप में शामिल दो टीमें भारत और स्कॉटलैंड का खाता भी नहीं खुल सका है. दोनों टीमों को इस टू्र्नामेंट में 2-2 हार का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के चासेज़ बाकी हैं. ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल का सफर करेंगी.

समझें यहां सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित

Team India-T20 World Cup 2021

भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहती है तो उसे अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को शिकस्त देनी होगा. इसके साथ ही बाकी टीमों के खिलाफ होने वाले मैच में भारत को ज्यादा नेट रनरेट से जीतना होगा. इतना ही नहीं यदि टीम इंडिया अपने आगामी मैचों में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड या नामीबिया को 50 या 100 से ज्यादा रन के अंतराल से हराता है और अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को 50 रन से शिकस्त देती है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.

इसके अलावा न्यूजीलैंड अगर स्कॉटलैंड और नामीबिया को 50 या उससे ज्यादा रन से हराता है तो भी टीम इंडिया (Team India) के पास सेमीफाइनल का टिकट कटाने का मौका होगा.

ये भी पढ़ें- T20 World cup 2021 में Jasprit Bumrah बनायेंगे एक और नया रिकॉर्ड, रच सकते हैं इतिहास

indian cricket team T20 World Cup 2021 IND vs NZ T20 World Cup 2021