अगरकर-द्रविड़ या रोहित नहीं, CID का ये हीरो करेगा टी-20 विश्व कप 2024 के लिए खिलाड़ियों का चयन, BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
team india selector and cid actor salil ankola to visit south africa with team india t20 world cup 2024

Team India: भारतीय टीम इन दिनों 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है. दौरे का आगाज़ टी-20 मैच के साथ होगा, जिसका पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए टी-20 सीरीज़ के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इन खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप के लिए तैयार किया जा रहा है. हालांकि बीसीसीआई साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सीआईडी के एक्टर को भारतीय टीम के साथ भेज चुकी है. विश्व कप 2024 की टीम इंडिया चुनने के लिए ये एक्टर अहम भूमिका निभाएगा.

Team India का चुनाव करेगा ये CID एक्टर

Team India

दरअसल टीम इंडिया (Team India) के साथ बीसीसीआई ने दो सिलेक्टर को अफ्रीका रवाना किया है, जिसमें सलील अंकोला और एस एस दास का नाम शामिल है. दोनों सिलेक्टर्स इंडिया A और भारतीय टीम के सभी मैच में उपलब्ध रहेंगे. ये दोनों चयनकर्ता आने वाले विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों पर पैनी नज़र बनाए रखेंगे.

इनका काम आने वाले भविष्य के लिए खिलाड़ियों को तराशने का दिया गया है. आज हम बात कर रहे है सलीली अंकोला की, जो कभी बॉलिवुड के अलावा कई टीवी सिरियल में काम कर चुके हैं. हालांकि अब  सलील भारतीय टीम के सिलेक्शन कमेटी के मेंबर हैं और बीसीसीआई ने उन्हें अफ्रीका सीरीज़ के लिए बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है.

Salil Ankola की दिलचस्प रही है कहानी

Salil Ankola

सलील अंकोला (Salil Ankola) ने 15 नवंबर साल 1989 में सचिन तेंदुलकर के साथ भारत के लिए डेब्यू किया, लेकिन वे क्रिकेट की दुनिया में चमकने में नाकाम रहे. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सलील अंकोला बॉलिवुड के अलावा कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. दरअसल सलील भारत के लिए लंबे समय तक नहीं खेल सके और गुमनाम हो गए. बाद में उन्होंने बॉलिवुड की कई फिल्मों में काम किया. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया, जिसमें वे सीआईडी, सावधान इंडिया और बिग बॉस में नज़र आए. इसके बाद उन्हें साल 2020 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का चीफ सिलेक्टर बनाया गया और अब वे बीसीसीआई चयन समिती का हिस्सा हैं.

कैसा रहा है करियर

Salil Ankola (1)

महाराष्ट्र के सोलापुर से आने वाले 55 वर्षीय सलील अंकोला ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेलते हुए 6 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके हैं. इसके अलावा उन्होंने 20 वनडे मैच में 34 रन बनाने के साथ-साथ 13 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच 13 फरवरी साल 1997 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेला था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी से इन 3 खिलाड़ियों को खरीद ले कोहली, तो 17 साल में पहली बार RCB बन जाएगी चैंपियन

bcci team india sa vs ind IND VS SA T20 World Cup 2023 Salil Ankola