अंतिम टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन, 7 बैचलर खिलाड़ियों को चयनकर्ता अगरकर ने दिया मौका

Published - 05 Nov 2025, 12:56 PM | Updated - 05 Nov 2025, 12:58 PM

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। पांचवा और अंतिम T20 मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है। इस आखिरी टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) का चयन हो गया है।

अंतिम T20 मुकाबले से पहले बीसीसीआई के चयनकर्ता अजित अगरकर ने भारत (Team India) की टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें 7 बैचलर खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए उन सभी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अंतिम टी20 के लिए Team India का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला के तीन टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अंतिम दो टी20 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। पांचवा और अंतिम T20 मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर 8 नवंबर को खेला जाएगा। इसी मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है।

भारतीय टीम के चयनकर्ता अजित अगरकर ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें 7 बैचलर खिलाड़ियों को जगह मिली है। आखिर उनमे कौनसे खिलाड़ी शामिल है एक-एक करके आपको जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें : जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर पांचों टी20 में जगह देने की जिद्द पर अड़े

7 बैचलर खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले अंतिम टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में जिन 7 बैचलर खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों को अंतिम T20 के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है और इनकी शादी नही हुई है। यह सभी बैचलर खिलाड़ी हैं।

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

इसके अलावा अगर भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

इसके अलावा अगर टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिन गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों को पांचवे T20 मुकाबले के लिए टीम में चुना गया है। अर्शदीप सिंह ने पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी भी की थी और उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था। ऐसे में एक बार फिर से उनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी।

पांचवें T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें : चोट की वजह से बर्बाद हुआ भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं आएगा मैदान पर नज़र!