IPL खत्म हुआ तो क्या, अब बैक टू इंटरनेशनल मैच खेलेगी Team India, यहां देखिए पूरे 6 महीने का शेड्यूल
Published - 31 May 2022, 12:55 PM

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आयोजन सफलतापूर्वक भारत में हुआ. दर्शकों ने 2 महीने तक क्रिकेट का लगातार लुत्फ़ उठाया. हालांकि अब आईपीएल समाप्त होने के बाद फैंस क्रिकेट के एंटरटेनमेंट को मिस कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं कि आने वाले 6 महीनों में भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएगी. इस साल के अंत तक भारतीय टीम (Team India) का शेड्यूल काफी ज़्यादा टाइट है, और टीम की एक के बाद एक लगातार सीरीज़ है.
Team India दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी शुरुआत
आपको बता दें कि अगले महीने यानी जून की 9 तारिख से टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू T20I सीरीज़ का पहला मैच खेलकर एक बार फिर आईपीएल खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करेगी.
इस सीरीज़ के लिए भारत के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. जबकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. वहीं अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस सीरीज़ में राहुल के डेप्युटी हैं, यानी उप कप्तान हैं.
इसके अलावा आईपीएल में अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन के चलते दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है. वहीं उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे तेज़ गेंदबाज़ों को भी आईपीएल में खूब नाम कमाने के बाद टीम से पहली बार कॉल आया है.
टीम इंडिया का अगले 6 महीने का शेड्यूल
1) दक्षिण अफ्रीका का भारतीय दौरा, 9 से 19 जून के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज
2) जून में भारत का 2 मैचों की T20I सीरीज़ के लिए आयरलैंड दौरा
3) साल 2021 में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी टेस्ट, 3 वनडे और 3 T20I मैचों की सीरीज़ के लिए भारत का इंग्लैंड दौरा- जून-जुलाई 2022
4) जुलाई- अगस्त में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ और 5 T20I मैचों की सीरीज़ के लिए भारत का वेस्टइंडीज
5) 2 मैचों की T20I सीरीज़ के लिए भारत का श्रीलंका दौरा - अगस्त 2022
6) एशिया कप 2022 अगस्त-सितंबर 2022
7) 3 मैचों की T20I सीरीज़ के लिए भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा- सितम्बर
8) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022: 16 अक्टूबर से 13 नवंबर
Tagged:
kl rahul Virat Kohli indian cricket team IND vs SA T20 Series June 2022 Rohit Sharma team india rishabh pant