Tilak Varma-Rohit Sharma

Tilak Varma: आईपीएल 2022 में लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. किसी को उम्मीद नहीं थी कि आईपीएल के 15वें एडिशन में मुंबई आखिरी स्थान पर पॉइंट्स टेबल में खत्म करेगी.

एमआई ने इस सीज़न खेले गए 14 मुकाबलों में से सिर्फ 4 मैच जीते. हालांकि इस सीज़न एमआई के लिए सबसे बड़े पॉज़िटिव के रूप में उबर कर सामने आए 19 वर्षीय अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma). जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया.

टीम इंडिया में विराट के लिए बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा

Tilak Varma-Virat Kohli

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 में लगातार नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए ज़बरदस्त प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने इस साल आईपीएल में खूब नाम कमाया है. इन्होंने एमआई के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर को भी प्रभावित किया है.

आईपीएल 2022 के दौरान रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को लेकर कहा था कि जल्दी तिलक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं सुनील गावस्कर ने रोहित की इस बात पर सहमति जताते हुए कहा था कि,

“रोहित शर्मा ने सही कहा है कि तिलक वर्मा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाला खिलाड़ी बन सकता है. इसलिए ये अब उस पर निर्भर करता है कि वे थोड़ा अधिक मेहनत करे, अपनी फिटनेस सही करे, तकनीक को बेहतर करे और रोहित को सही साबित करे.”

वैसे तो तिलक वर्मा आईपीएल 2022 में चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए लेकिन वह नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, जोकि टीम इंडिया में दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली की जगह है.

आईपीएल 2022 में जमकर बोला Tilak Varma का बल्ला

Tilak Varma

आपको बता दें कि, मुंबई इंडियंस ने 19 वर्षीय इस आक्रामक बल्लेबाज़ (Tilak Varma) को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान 1.70 करोड़ रूपये में खरीदा था. जिसके बाद यह खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर भी बखूबी खरा उतरा.

तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36.09 की ज़बरदस्त औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 397 रन बनाए हैं. वहीं इस सीज़न तिलक के बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. इनका स्ट्राइक रेट भी इस साल आईपीएल में 130 के उपर का रहा था.

तिलक ने अपने पहले आईपीएल सीज़न में ही इतना गज़ब का प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया. साथ ही इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से इस बात का भी ऐलान कर दिया कि वह जल्द ही भारत की नीली जर्सी में भी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.