टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का हुआ ऐलान! 20 फरवरी को पहला मैच, तो इस दिन भारत vs पाकिस्तान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
टीम इंडिया के Champions Trophy 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान! 20 फरवरी को पहला मैच, तो इस दिन भारत vs पाकिस्तान

सात साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन होने जा रहा है। अगले साल टूर्नामेंट का नौवें सीजन खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी का जिम्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने पाकिस्तान को सौंपा है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान दौरा करेगा या नहीं।

साल 2025 में फरवरी से मार्च तक टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने शेड्यूल का प्रस्ताव भेज दिया है। तो आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा होगा और पहला मैच कब खेला जाना है?

Champions Trophy 2025 के लिए हुआ भारत के शेड्यूल का ऐलान!

  • आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करना पाकिस्तान के लिए बड़ी बात है. खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईसीसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नहीं देता है।
  • लिहाजा, लंबे समय के बाद पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित करने का मौका मिला है। ऐसे में पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सबकुछ परफेक्ट बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा भी किया है कि बोर्ड ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए कराची, लाहौर और रावलपिंडी में मौजूद स्टेडियम की मरम्मत भी शुरू करवा दी है। इस बीच पीसीबी ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का प्रस्ताव भेजा है।

ICC को दिया Champions Trophy 2025 का शेड्यूल

  • खबर है कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड को 15 मुकाबलों का कार्यक्रम दिया है। इस कड़ी में टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर भी बड़ा अपडेट मिला है।
  • ‘द टेलीग्राफ’ नामक एक न्यूज़ एजेंसी ने दावा किया है कि 20 फरवरी 2025 को भारत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का अपना पहला मैच खेलेगा। इसमें उसका सामना बांगलादेश से होगा।
  • इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 23 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। फिर एक मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया!

  • 1 मैच को खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम की भिड़ंत अपनी चिर-प्रतिद्वंदी और मेजबान टीम पाकिस्तान से होगी। हालांकि, अभी तक आईसीसी ने पाकिस्तान द्वारा पेश किए गए हेडयूल को हरी झंडी नहीं दिखाई है।
  • खबर है कि यदि टीम इंडिया पाकिस्तान जाती है तो उसके मैच लाहौर में होंगे। सुरक्षा और ‘लॉजिसटिक’ को ध्यान में रखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला किया है।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की अपडेट आईसीसी को अभी तक नहीं दी है। साल 2008 के बाद से ही टीम किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं गई है।

ये खिलाड़ी संभालेगा भारतीय टीम की कमान

  • आंतकी गतिविधियों और राजनीतिक तनाव की वजह से भारत सरकार ने टीम के पाकिस्तान दौरे पर रोक लगाई हुई है। जब एसीसी ने एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को दी थी तो बीसीसीआई ने टीम को वहां जाने से इनकार कर दिया था।
  • इसकी वजह से बोर्ड को टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाना पड़ा था। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भी हाइब्रिड मॉडल में खेली जा सकती है।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team Champions trophy 2025 Pakistan Cricket Board ICC Champions Trophy 2025