Team India Schedule: अब विदेश में Team India देगी 'अग्निपरीक्षा', यहां जानिए अगले 6 महीने का पूरा शेड्यूल

author-image
Mohit Kumar
New Update
वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक पांड्या हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, ये है बड़ी वजह

Team India Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2022 में पूरी तरह से व्यस्त रहने वाली है। जिसके चलते टीम इंडिया के फैंस को पूरे साल एक्शन पैक मनोरंजन की कमी नहीं महसूस होने वाली है। हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का समापन हुआ है, जिसका नतीजा 2-2 की बराबरी पर रहा।

क्योंकि निर्णायक मुकाबले में बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया था। इस साल भारत को टी20 विश्वकप के अलावा एशिया कप मे भी शिरकत करनी है। आइए आपको इस लेख के जरिए साल 2022 के बाकी 6 महीनों के शेड्यूल (Team India Schedule) के बारे में जानकारी देते हैं।

26 और 28 जून को आयरलैंड से होगी भिड़ंत

IND vs IRELAND 2022: Squads, Schedule T20, Players List, Team, India Squad, Venues, Live Streaming And Live Telecast Details, India tour of Ireland 2022

टीम इंडिया पहली बार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आयरलैंड के दौर पर जाने वाली है। आयरलैंड में दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मैचों का आयोजन किया जाएगा। दोनों ही मैच डबलिन के मैदान में खेले जाएंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों के पदार्पण की संभावना जताई जा रही है। जिसमें उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और राहुल त्रिपाठी का नाम शामिल है।

आयरलैंड बनाम भारत : 26 जून पहला टी20 डबलिन
आयरलैंड बनाम भारत : 28 जून दूसरा टी20 डबलिन

1 जुलाई से 17 जुलाई तक इंग्लैंड दौरा

India vs England, 2nd ODI: Preview, Head to Head, time, venue, predicted XI, squads

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान ही टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की टेस्ट सीरीज का शेष 1 मैच के लिए अभ्यास मैच खेलने वाले हैं। वहीं टेस्ट मैच की शुरुआत 1 जुलाई से हो जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत के इंग्लैंड दौरे का समापन 17 जुलाई को होगा।

24-27 जून: वार्म-अप मैच
1- 5 जुलाई: पांचवां टेस्ट मैच, एजबेस्टन
7 जुलाई पहला टी20, द एजेस बाउल
9 जुलाई दूसरा टी20, एजबेस्टन
10 जुलाई तीसरा टी20, ट्रेंट ब्रिज
12 जुलाई पहला वनडे, द ओवल
14 जुलाई दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे, ओल्ड ट्रैफर्ड

22 जुलाई से 7 अगस्त तक वेस्टइंडीज से मुकाबले

IND vs WI 3rd ODI Live Streaming: When and Where to watch India vs West Indies live in India

Team India Schedule: इंग्लैंड का दौरा करने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा भी करने वाली है। इस दौरे की शुरुआत 22 जुलाई से होने वाली है। विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने है। गौरतलब है कि इस दौरे पर 2 टी20 मैचों का आयोजन अमेरिका में किया जाएगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

22 जुलाई पहला वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
24 जुलाई दूसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
27 जुलाई, तीसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
29 जुलाई पहला टी20, पोर्ट ऑफ स्पेन
1 अगस्त दूसरा टी20, सेंट किट्स एवं नेविस
2 अगस्त तीसरा टी20, सेंट किट्स एवं नेविस
6 अगस्त चौथा टी20, फ्लोरिडा
7 अगस्त पांचवां टी20, फ्लोरिडा

एशिया कप: 27 अगस्त से 11 सितंबर

Asia Cup 2022

वेस्टइंडीज से भिड़ने के बाद भारतीय टीम एशिया कप में शिरकत करने वाली है। जहां भारत और पाकिस्तान का भी आमना-सामना होगा। इस साल एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच किया जाएगा। एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका के पास है, लेकिन देश में आर्थिक संकट को देखते हुए फिलहाल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

T20 WC 2022: 23 अक्टूबर से 13 नवंबर

T20 World Cup 2021: ICC Allows Participating Nations to Bring 15 Players, 8 Officials | Indiacom cricket | T20 World Cup 2021 Schedule

एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में होंने वाले टी20 विश्वकप में हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है। इस साल टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से ही होने वाला है। जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से भी भारत की भिड़ंत होगी, बाकी टीमों की तस्वीर क्वालीफायर चरण के बाद साफ होगी।

team india asia cup ENG vs IND WI vs IND Team india Schedule