Team India Schedule 2023: आईपीएल अब अपने अंतिम चरण की ओर दस्तक दे रहा है. आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया WTC खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी. जहां पर उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर दोनों टीमें आमने सामने होंगी. यह साल टीम इंडिया के लिहाज़ से काफी अहम होने वाला है. क्योंकि इस साल विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. ऐसें में इस लेख में हम टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल जानने की कोशिश करेंगे.
WTC के बाद अफगानिस्तान सीरीज़ का आगाज़
लंदन के ओवल मैदान पर 11 जून तक WTC का फाइनल मैच होगा. इसके बाद अफगानिस्तान की टीम भारत आएगी जहां पर वह भारत के साथ वनडे सीरीज़ 23 जून से 30 जून तक खेलेगी.
>जुलाई में भारत का वेस्टिइंडीज़ दौरा
इसके बाद जूलाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के साथ 2 टेस्ट 3 वनडे औऱ 3 टी-20 सीरीज़ खेलेगी. हालांकि अभी तक बोर्ड ने वेस्टिंडीज़ दौरे के लिए दिन और ताऱीख तय नहीं किया है.
>सिंतबर में एशिया कप 2023
गौरतलब है कि इस साल वनडे एशिया कप भी होने वाला है. हालांकि पीसीबी और बसीसीआई के बीच बढ़ती तकरार से इसके वेन्यू का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन एशिया क्रिकेट काउंसिल जल्द ही इस मसले को सुलझाएगा.
>अक्टूबर 2023 ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में ही रहा है ऐसे में विश्व कप 2023 के नज़र में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ 3 वनडे मैच की सीरीज़ खेलेगा. दोनों देशों के लिए यह सीरीज़ अहम होगी.
>अक्टूबर नंवबर में विश्व कप 2023 का आयोजन
इतिहास में पहली बार भारत विश्व कप 2023 का एकमात्र मेज़बान होगा. इससे पहले भारत ने कई देशों के साथ मिलकर विश्व कप की मेज़बानी की है. वहीं इस बार विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा दावेदार भारत को ही माना जा रहा है.
>अक्टूबर नंवबर में फिर होगा ऑस्ट्रेलिया से सामना
अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रिलिया एक बार फिर भारत के साथ 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 खेलने के बाद भारत में ही विराम करेगी और बाद में वह 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी.
>दिसंबर में भारत करेगा साउथ अफ्रीका का दौरा
टीम इंडिया साल के अंत में साउथ अफ्रीका का टूर करेगी. जहां पर वह तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेगी.
यह भी पढ़ें: “आरसीबी को छोड़ दो अब…”, केविन पीटरसन ने विराट कोहली को RCB छोड़ इस टीम से खेलने की दी सलाह