South Africa vs Team India के बीच एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मैच की शुरुआत मेजबान टीम के टॉस जीतकर बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई। जहां, भारत को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया। मगर केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम 265 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 31 रनों से मैच हार गई। इसी के साथ भारत सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है। हालांकि जीत-हार से इतर मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने, तो आइए डालते हैं उनपर एक नजर...
Team India vs South Africa Stats Review
1- सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर विराट कोहली विदेश में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
108 मैच, 5092 रन - विराट कोहली
147 मैच, 5065 रन - सचिन तेंदुलकर
145 मैच, 4520 रन - एमएस धोनी
117 मैच, 3998 रन - राहुल द्रविड़
100 मैच, 3468 रन - सौरव गांगुली
2- साउथ अफ्रीका में विराट कोहली की आखिरी 7 वनडे पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक आ चुके हैं।
112(119)
46*(50)
160*(159)
75(83)
36(54)
129*(96)
51*(61)
3- पार्ली में वनडे में सर्वोच्च निजी स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने वान दुसैं।
176 एबी डिविलियर्स बनाम बान 2017
146 एस तेंदुलकर बनाम केन 2001
129* आर वी डी डूसन बनाम भारत 2022
123* एच क्लासेन बनाम ऑस्ट्रेलिया 2020
4-वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ चौथे विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी।
206 एस मलिक - एम यूसुफ सेंचुरियन 2009
204 टी बावुमा - आर वी डी डूसन पार्ल 2022
202 एस कार्लिस्ले - एस एर्विन एडिलेड 2004
200 आर टेलर - टी लाथम मुंबई डब्ल्यूएस 2017
5- एकदिवसीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच खेले गए मैचों में दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई।
235 जी कीर्त्सन - एच गिब्स कोच्चि 2000 (पहला विकेट)
204 टी बावुमा - आर वी डी डूसन पार्ल 2022 (चौथा विकेट)
194 एच अमला - क्यू डी कॉक सेंचुरियन 2013 (पहला विकेट)
189*जी स्मिथ - ए हॉल कोलकाता 2005 (पहला विकेट)
6- पहले वनडे मैच में कप्तानी के लिए उतरते ही केएल राहुल ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में कप्तानी किए बिना 50 ओवर के क्रिकेट मे देश की कप्तानी करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
7- सचिन तेंदुलकर (2001) के बाद विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। कोहली ने पारी का 27वां रन बनाने के साथ ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (1313) और राहुल द्रविड़ (1309) को पीछे छोड़ा।
8- बतौर ODI कप्तान अपना पहला मैच खेल रहे केएल राहुल को हार का सामना करना पड़ा है। उनकी कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है।