IND vs BAN: पहले टेस्ट के लिए हुए टीम इंडिया का ऐलान! 7 महीने बाद इस खिलाड़ी की एंट्री, तो 3 ऑल राउंडर को मौका
Published - 10 Sep 2024, 11:56 AM

Table of Contents
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई के एम चिदंबरम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के ऐलान के बाद अब सबकी निगाहें भारत की प्लेइंग 11 पर टिकी हैं। क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, ऐसे में भारत की अंतिम ग्यारह क्या होने वाली है इसके बारे में जानने के लिए लोग उत्साहित हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलेगा?
IND vs BAN मैच में 7 महीने बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलेगा ये खिलाड़ी
- बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली को टॉप 4 बल्लेबाजों में चुना जाएगा।
- कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल आ सकते हैं, जबकि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर आ सकते हैं तो विराट कोहली को चौथे नंबर पर खेलना होगा। वहीं, पांचवें नंबर पर केएल राहुल या सरफराज खान में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
- लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल को तरजीह मिलने वाली है। उन्होंने 7 महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जर्सी में भारत के लिए खेला था।
इन 3 ऑलराउंडरों को मौका मिलना तय
- वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ(IND vs BAN) छठे नंबर पर ऋषभ पंत का स्थान तय माना जा रहा है। साथ ही, वे विकेटकीपर की भूमिका में होंगे।
- पंत दुर्घटना के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। इन खिलाड़ियों के बाद रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन तीनों ही ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।
- क्योंकि तीनों ही प्रमुख ऑलराउंडर हैं, ऐसे में टीम इंडिया को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में फायदा हो सकता है। अहम बात यह है कि भारत तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगा।
- क्योंकि पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा। उसके बाद अगले दो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं।
IND vs BAN पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (कीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह , मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी का काटा पत्ता, टीम इंडिया के लिए बन गया था नासूर
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर