भारत (Team India) और श्रीलंका के बीच इस समय 3 मैचों की T20I सीरीज चल रही है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. श्रृंखला का पहला मुकाबला भारत ने 62 रन से लखनऊ में जीता, जबकि दूसरा मुकाबला आज यानी 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. हालांकि भारतीय टीम के खेमे से इस समय सबसे बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि टीम (Team India) के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ रिस्ट इंजरी के चलते श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दोनों T20I मुकाबलों में से बाहर हो गए हैं.
मयंक अग्रवाल करेंगे उनको टीम में रिप्लेस
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ का आगाज होने से पहले लखनऊ में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने सीधे हाथ की रिस्ट में दर्द उठने की शिकायत टीम के डॉक्टर्स से कही थी. जिसके चलते उनको सीरीज़ का पहला मैच नहीं खिलाया गया था. ग़ौरतलब है कि अब वह अपनी इस इंजरी के चलते श्रीलंका के खिलाफ आखिरी 2 T20I मुकाबले भी नहीं खेल पाएंगे. वह चोट के चलते इस T20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ के इंजर्ड होने के बाद स्क्वाड में अब श्रीलंका के खिलाफ आखिरी 2 T20I मुकाबलों में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है. हालांकि मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी शिखर धवन के कोविड पॉज़िटिव होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उनको एक भी मुकाबला नहीं खिलाया था. जिसके चलते टीम इंडिया की काफी आलोचना भी हुई थी. अब देखने वाली बात है कि मयंक को श्रीलंका के खिलाफ T20 में मौका मिलता है या नहीं.
Team India के स्टार बल्लेबाज़ ने खुद को किया है IPL में साबित
भारतीय टीम (Team India) के क्लास बल्लेबाज़ ने इंडियन प्रीमियर लीग में खूब जलवे बिखेरे हैं. इन्होने आईपीएल में अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी से सबके दिलों पर राज किया है. पिछले कुछ सीज़न से टीम इंडिया के मयंक आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले मयंक अग्रवाल उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं जिनको पंजाब ने रिटेन किया था. साथ ही मयंक अग्रवाल को आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है जो उनके अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में काफी काम आ सकता है.
बता दें कि, मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम (Team India) के लिए अब तक अपना T20 डेब्यू नहीं किया है. अगर आज शाम उनको खेलने का मौका मिलता है, तो मयंक का आज पहला T20I मैच होगा. इसके अलावा अगर आईपीएल में मयंक के आंकड़ों की बात करें तो, इन्होंने आईपीएल में अब तक 100 मुकाबले खेले हैं, जिसमें मयंक ने 135.5 के अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 2131 रन बनाए हैं. साथ ही इस खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 11 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है. वहीं मयंक का बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में 106 रन है.