28 से कम उम्र में ही इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, टीम इंडिया से रोहित-द्रविड़ ने निकाल फेंका बाहर

Published - 30 Sep 2023, 12:14 PM

28 साल से कम की उम्र में ही इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का करियर किया गया बर्बाद, Team India से रोहित-द्र...

Team India: विश्व कप 2023 के लिए भारतीय दल में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला तो, कई खिलाड़ी टीमे में अपनी जगह बनाने में नाकाम साबित हुए. गुज़रते दिनों के साथ भारत में क्रिकेट का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिलता है.

आज के लेख में हम बात कर रहे टीम इंडिया (Team India) के ऐसे पांच खिलाड़ी की, जिनका कम उम्र में ही करियर बर्बाद हो सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नदीं दे रहे हैं. खास बात यह है कि इन खिलाड़ियों की उम्र 28 साल से भी कम हैं. लिस्ट में दो बल्लेबाज़ 2 गेंदबाज़ और 1 ऑलराउंडर का नाम शामिल है.

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)

Washington Sundar (3)

लिस्ट में पहला नाम वॉशिंगटन सुंदर का आता है, जिन्हें एशिया कप 2023 के फाइनल मे रवींद्र जडेजा की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया था. हालांकि लो स्कोरिंग मैच के कारण उन्हें बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं मिला. उम्मीद थी कि उन्हें विश्व कप 2023 की टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर दिया गया.

अब ऐसा लग रहा है कि इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल होगी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैच में 265 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट, वनडे में 18 मैच खेलते हुए उन्होंने 251 रनों के साथ 16 विकेट हासिल किया है, जबकि 37 टी-20 मैच में सुंदर ने 107 रन के अलावा 29 विकेट झटके हैं.

टी नटराजन (T Natarajan)

T. Natarajan

टी नटराजन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2 साल पहले साल 2021 में खेला था, तब से वह टीम इंडिया (Team India)में वापसी नही कर पाए हैं. तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद वह भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं बना पा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ नटराजन की वापसी नहीं हेने देना चाहते हैं. टीम इंडिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ ने 1 टेस्ट मैच में 3 विकेट. 2 वनडे खेलते हुए उन्होंने 3 विकेट झटके हैं. वहीं 4 टी-20 मैच खेलते हुए तेज़ गेंदबाज़ ने 7 विकेट अपने नाम किए हैं.

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

Venkatesh Iyer

आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से रंग जमाने के बाद वैंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया में अपनी जगह सुनिश्चित किया था. हालांकि कुछ मैच खेलने के बाद उन्हें टीम इंडिया से दूर होना पड़ा. 28 साल के इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीज़न 28.86 की औसत के साथ 404 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम किया था. हालांकि अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है. उन्होंने टीम इंडिया (Team India)के लिए 2 वनडे मैच में 24 रन, जबकि 9 टी-20 मैच में 133 रन बनाए हैं.

उमरान मलिक (Umran Malik)

Umran Malik

अपनी तेज़ा गति गेंदबाज़ी से टीम इंडिया (Team India)में अपनी पहचान बनाने वाले उमरान मलिक को भी टीम इंडिया में पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया है. हालांकि उन्होंने अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया है. आयरलैंड दौरे के लिए उमरान मलिक को नज़रंदाज़ किया गया. उन्होंने भारत के लिए 10 वनडे मैच खेलते हुए 13 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 8 टी-20 मैच में उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं.

पृथ्वी शॉ (Prihtvi Shaw)

टीम इंडिया (Team India)के उभरते हुए सितारे पृथ्वी शॉ का लिस्ट में आखिरी नाम आता है. उन्हें भा खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि इसके बाद उन्हें दुबारा अपनी प्रतिभा को साबित करने का मौका नही मिला. उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2021 में अपना आखिरी मैच खेला था. वह लगभग 2 साल से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 339 रन बनाए हैं. 6 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 189 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1 खिलाड़ी जो अकेले दम पर बना सकता हैं वर्ल्ड कप चैंपियन और एक जो बन सकता टीम इंडिया की हार का विलेन

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Washington Sundar T. Natarajan Umran malik team india Venkatesh iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.