एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हो गया खुलासा, सूर्या बने कप्तान, तो शुभमन-तिलक समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका

Published - 16 Aug 2025, 01:43 PM

Team India, Asia Cup 2025, Suryakumar Yadav, Shubman gill, Tilak varma

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 अगले महीने भारत की मेजबानी में यूएई के मैदान पर खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल 28 सितंबर को होने वाला है। इस बीच भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पता चला है कि इसमें किन खिलाड़ियों का चयन हो सकता है। साथ ही कप्तान की ज़िम्मेदारी किसे मिलेगी? आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की टीम को लेकर अपडेट

दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को होने वाला है। लेकिन उससे पहले सभी दिग्गज और प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ टीम तैयार करने में जुटें हुए हैं। इसी कड़ी में अब विजडन ने भी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया है, जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना है।

इन खिलाड़ियों की जगह पक्की

विजडन द्वारा चयनित टीम के बारे में बात की जाए तो उसने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुना है। इस दौरान, हैरान करने वाली बात यह है कि विजडन ने जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर चुना है। वहीं, इस दौरान संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया।

संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से संजू सैमसन टी20 में लगातार ओपनिंग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ओपनिंग करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। आपको बता दें कि पिछले साल उन्होंने 3 शतक लगाए थे, जो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा है। पिछले 31 टी20 मैचों और 30 पारियों में उन्होंने 908 रन बनाए हैं

उनका औसत 33.62 और स्ट्राइक रेट 157.09 रहा है, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया है। विजडन के अनुसार, गिल और अभिषेक (Asia Cup 2025) के साथ ओपनिंग करेंगे।

ये भी पढ़ें : रिंकू सिंह के लिए सगाई के बाद आई बुरी खबर, इस वजह से एशिया कप 2025 से हुए बाहर

इन खिलाड़ियों को विकल्प के तौर पर चुना गया

इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह के अलावा, गेंदबाजी के लिए तीसरा विकल्प मोहम्मद सिराज या प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं। विजडन ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी या शिवम दुबे में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया है।

ऑलराउंडरों की जगह 3 खिलाड़ियों की पुष्टि

ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। इन तीनों के अलावा, विजडन ने निचले क्रम में रिंकू सिंह को फिनिशर के तौर पर मौका दिया है। बहरहाल, अब देखना यह है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया की टीम को लेकर विजडन की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है।

Asia Cup 2025 के लिए विजडन की संभावित टीम इंडिया

अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के मुकाबले

तारीखमैचसमय (IST)स्थान
10 सितंबर 2025, बुधवारभारत बनाम यूएईशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
14 सितंबर 2025, रविवारभारत बनाम पाकिस्तानशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
19 सितंबर 2025, शुक्रवारभारत बनाम ओमानशाम 7:30 बजेशेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

ये भी पढ़ें: सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), ऋषभ-रिंकू-यशस्वी-केएल बाहर....एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई फाइनल


Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

एशिया कप 2025 दुबई और अबू धाबी में होगा

एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं।