श्रीलंका से 3 वनडे मैचों में भिड़ने के लिए तैयार टीम इंडिया, 16 सदस्यीय टीम हुई फाइनल! मयंक का डेब्यू, तो ईशान की वापसी
टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में अजीत अगरकर कई युवा खिलाड़ियों को चांस दे सकते हैं. वहीं टी20 में तहलका मचाने के बाद वनडे में मयंक को डेब्यू और ईशान की वापसी करा सकते है....
श्रीलंका के खिलाफ घर पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए Team India का फाइनल! मयंक यादव-वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू Photograph: (Google Images)
टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं. वहीं आने वाले दिनों में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में बीसीसीआई कई युना खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जबकि दूसरी ओर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हो सकती है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम के बारे में जान लेते हैं.
दिसंबर में वनडे सीरीज में भारत और श्रीलंका होगी आमने सामने
दिसंबर में वनडे सीरीज में भारत और श्रीलंका होगी आमने सामने Photograph: ( Google Image )
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक श्रीलंका की टीम को साल 2026 में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत साल के अंत यानी दिसंबर में होगी. रोहित शर्मा इस सीरीज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. क्योंकि, साल 2027 में टीम इंडिया (Team India) को वनडे विश्व कप खेला जाना है ऐसे में यह सीरीज वर्ल्ड कप के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
Team India में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने का मौका दे सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशान-अय्यर की वापसी हो सकती है. ऐसे में दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में रन बनाकर टीम में परमानेट अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
वनडे में मयंक यादव और वरुण चक्रवर्ती को दिया जा सकता है डेब्यू
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला सकता है. इस लिस्ट में तेज गेंजबाज मयंक यादव और लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. दोनों खिलाड़ियों ने टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया. अपनी धारदार गेंदबाजी से विकेट लेने भी सफल रहे हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में प्रर्दापण करने का अवसर मिल सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित 16 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, आकाश दीप और वरूण चक्रवर्ती.