Team India: टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है, जिसके साथ वह सीमित ओवरों की सीरीज खेलने जा रही है। सबसे पहले दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच 22 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही अपनी टीम की घोषणा करेगी। अब यहां किन चेहरों का चयन हो सकता है। साथ ही यह टीम किस तरह की हो सकती है। आइए आपको बताते हैं?
इंग्लैंड के खिलाफ Team India के कप्तान होंगे सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। यानी कप्तानी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। अगर ओपनिंग बैटिंग की बात करें तो इस पर सभी की नजरें रहेंगी। क्योंकि संजू सैमसन ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अच्छा खेल दिखाया है। लेकिन ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी बनाई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं। लेकिन तीनों ही टीम में जगह बनाते नजर आ सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 10 ऑलराउंडरों को मौका मिल सकता है। तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि तिलक वर्मा नंबर तीन पर बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। इनके अलावा रिंकू सिंह भी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। ऐसे में इन्हें अगर ऑलराउंडर्स कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
अर्शदीप सिंह के साथ इन गेंदबाजों का हो सकता है चयन
इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के साथ मयंक यादव और आवेश खान का चयन हो सकता है। वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रियान पराग जैसे खिलाड़ी स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। जरूरत पड़ने पर तिलक, जायसवाल और अभिषेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इसलिए इस सीरीज में कोई उचित स्पिनर चुनना मुश्किल लग रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
यशवी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,6….. शेफाली वर्मा की बवंडर पारी, बल्ले से किया धमाका, मात्र 31 गेंदों पर ठोक डाले 140 रन