6,6,6,6,6,6….. शेफाली वर्मा की बवंडर पारी, बल्ले से किया धमाका, मात्र 31 गेंदों पर ठोक डाले 140 रन

Published - 11 Dec 2024, 06:37 AM

Shefali Verma, ind w vs sa w , team india

Shafali Verma: वीरेंद्र सहवाग उन भारतीय बल्लेबाजों में से हैं, जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह पहली गेंद से ही बड़ा शॉट खेलने और गेंद को बाउंड्री तक भेजने की क्षमता रखते थे। उनकी बल्लेबाजी की यह झलक भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा में देखने को मिलती है। यही वजह है कि हरियाणा के रोहतक से आने वाली शेफाली को महिला टीम की लेडी सहवाग भी कहा जाता है। उनकी तुलना सहवाग से क्यों की जाती है? इसका अंदाजा उनके करियर की तमाम पारियों को देखकर लगाया जा सकता है। खासकर वो पारी जिसमें उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर 140 रन बनाए थे। आइए आपको बताते हैं इस आतिशी पारी के बारे में?

Shafali Verma ने 31 गेंदों पर ठोके 140 रन

Shafali Verma

बता दें कि हरियाणा की यह बेटी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) फिलहाल 20 साल की है। लेकिन उनकी बल्लेबाजी किसी दिग्गज से कम नहीं है। उन्होंने इसी साल जुलाई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भारतीय टीम में जगह बनाई थी। अफ्रीका के खिलाफ मैच में ओपनिंग करते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 205 रनों की पारी खेली थी। यह पारी किसी भी तरह से टेस्ट की तरह नहीं बल्कि वनडे के जैसे थी। उनकी पारी को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उनके बल्ले से निकले सिर्फ चौके-छक्के को काउंट करें तो उसी के दम पर ही उन्होंने 140 रन बना लिये थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली 205 रनों की पारी

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 205 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 गगनचुंबी छक्के और 23 चौके निकले। यानी महज 31 गेंदों पर उन्होंने 140 रन बाउंड्री के जरिए ठोक दिए। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने भी 150 रनों की पारी खेली। लेकिन शेफाली ने लाइमलाइट चुरा ली। उनकी पारी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें लेडी सहवाग क्यों कहा जाता है।

अब तक ऐसा रहा है टेस्ट करियर

शेफाली वर्मा (Shafali Verma)और स्मृति मंधाना की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 603 रन बनाए। भारत की टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीता। हरियाणा की लाडली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 63 की औसत से 567 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए : पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटा ऋषभ पंत का दोस्त, जमकर बल्ले से की पिटाई, 205 की स्ट्राइक रेट से कूट डाले इतने रन

Tagged:

team india IND W vs SA W Shefali verma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.