कोलकाता पहुंची टीम इंडिया का हुआ जोरदार स्वागत, वंदे मातरम के नारों से गूंजा एयरपोर्ट, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO वायरल

Published - 03 Nov 2023, 01:21 PM

Team India का कोलकाता में हुआ जोरदार स्वागत, वंदे मातरम के नारों से गूंजा एयरपोर्ट, रोंगटे खड़े कर दे...

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। इस उम्दा प्रदर्शन की बदौलत टीम ने विश्व कप के मौजूदा संस्करण के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 2 नवंबर को श्रीलंका को कड़ी शिकस्त दे भारतीय टीम (Team India) ने नॉकआउट राउंड में एंट्री की। वहीं, इस मैच को जीत जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों अगले मैच के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।

कोलकाता पहुंची Team India का हुआ जोरदार स्वागत

team india

दरअसल, टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला 5 नवंबर को खेलना है। तेम्बा बवूमा की टीम के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी की इस मैच में भिड़ंत होगी। कोलकाता के ईडन गार्डन में दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। इस मैच के लिए भारतीय टीम कोलकाता पहुंच चुकी है।

2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का कोलकाता में जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से सबसे पहले विराट कोहली निकलते हुए दिखाई दिए इसके साथ मोहम्मद शमी और रविचन्द्रन अश्विन के पीछे कोच राहुल द्रविड़ भी न आए। टीम इंडिया (Team India) के वहां पहुंचते ही फैंस ने जोर-जोर से वंदे मातरम गाना शुरू कर दिया। पूरे ऐरपोर्ट में इसी के नारे गूंजते हुए सुनाई दिए।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Team India ने किया सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Team India

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम ने अभी तक एक भी मैच गंवाया है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की। 2 नवंबर को श्रीलंका को 302 रनों से कड़ी शिकस्त देकर भारत ने सेमीफाइनल में दमदार एंट्री की। इसी के साथ टीम अपने अगले पड़ाव के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है। भले ही अब भारत के लिए ये मैच इतना अहम नहीं है, लेकिन फैंस को पूर्व कप्तान विराट कोहली से शतक की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli World Cup 2023 Rohit Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर