ENG vs IND, DAY-5: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवें दिन का पहला सत्र, फैंस ने बारिश को लेकर किए मजेदार ट्वीट्स

Published - 08 Aug 2021, 12:30 PM

ENG vs IND, DAY-5: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवें दिन का पहला सत्र, फैंस ने बारिश को लेकर किए मजेदार ट्व...

भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे नॉटिंघम टेस्ट मैच का पांचवां दिन शुरु हो चुका है, मगर बारिश के चलते पहले सेशन में एक भी ओवर नहीं खेला जा सका। मैच की बात करें, तो Team India को जीत दर्ज करने के लिए 157 रन बनाने हैं और उसके हाथ में 9 विकेट हैं। इसलिए अब भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि बारिश जल्द से जल्द बंद हो जाए और भारत लक्ष्य को हासिल करके जीत दर्ज कर सके।

Team India को जीत के लिए बनाने हैं 157 रन

Team india-2 player positive

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 183 व दूसरी पारी में 303 रन बनाए और Team India के सामने 209 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में Team India ने चौथे दिन बल्लेबाजी की और एक विकेट गंवाकर 52 रन बना लिए। अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 157 रन ही बनाने हैं। लेकिन पांचवें दिन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई।

क्योंकि पहला सत्र पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के चलते पहले सेशन के खेल के खराब होने के बाद अब दूसरे व तीसरे सेशन में बारिश रुकती है, तो भारत मैच में लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज करना चाहेगी। यदि भारत मैच जीत लेती है, तो इंडिया के पास सीरीज में 1-0 से आगे हो जाएगी।

बारिश ने खराब कर दिया पहले सेशन का मजा

Tagged:

टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत