इन दिनों क्रिकेट के गलियारों में ICC Test Championship के फाइनल पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। Team India-न्यूजीलैंड के बीच ये महामुकाबला 18-22 जून को साउथेम्पटन के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को लेकर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं। कोई ये बता रहा है कि कौन सी टीम जीत सकती है, तो कोई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिप्पणी कर रहा है। इस बीच पार्थिव पटेल ने उस बल्लेबाज का नाम चुना है, जो फाइनल में सर्वाधिक रन बना सकता है।
मैच में पुजारा बना सकते हैं सर्वाधिक रन
Team India के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म इस वक्त भारत के लिए यकीनन चिंता का सबब बना हुआ है। पिछले कुछ वक्त में पुजारा के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। मगर अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने चेतेश्वर पुजारा को फाइनल मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में चुना है। पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यकम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा,
''भारत को यदि इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसे पुजारा को नंबर तीन पर बनाए रखना होगा। यदि वह इस मैच में तीन-चार घंटे तक क्रीज पर टिके रहते हैं तो भारत बहुत अच्छी स्थिति में होगा। मैं इस टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में पुजारा का नाम लूंगा।''
Team India को चुना पसंदीदा
पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में इस बात पर चर्चा चल रही है कि भारत और न्यूजीलैंड में से किस टीम का पलड़ा टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारी रहने वाला है और कौन सी टीम खिताबी जीत दर्ज करेगी। अब पार्थिव पटेल ने Team India को जीत के लिए पसंदीदा चुना है। उन्होंने कहा,
''क्रिकेटिया तर्कों को एकतरफ रखकर मैं इस टेस्ट मैच में जीत के लिए भारत का समर्थन करूंगा। मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी की भूमिका अहम होगी। उसने वास्तव में सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है।''
चेतेश्वर पुजारा की भूमिका होगी अहम
Team India के नंबर-3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का किरदार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बहुत अहम होने वाला है। भले ही खिलाड़ी के बल्ले से पिछले कुछ वक्त से बड़ी पारी ना निकली हो, मगर मैदान पर दीवार की तरह डटे रहने की खूबी इस महामुकाबले में काफी काम आ सकती है।
इंग्लैंड में यदि पुजारा के प्रदर्शन पर गौर करें, तो उन्होंने 9 मैचों में 29.41 के औसत से 500 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक व दो अर्धशतक निकले हैं और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132* का रहा है।