भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से एक भी आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं किया है। हर टूर्नामेंट में लीग फेस के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद नॉक-आउट मुकाबलों में टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ती है। लेकिन सबसे बुरा हश्र भारत का पिछले साल हुए टी20 विश्वकप में हुआ था, जहां भारत ग्रुप स्टेज के आगे ही नहीं बढ़ पाया था और पकिस्तान से विश्वकप में कभी नहीं हारने का रिकॉर्ड भी चकना चूर हो गया था।
आईसीसी टूर्नामेंट में मिले इन बड़े जख्मों के साथ अब भारतीय टीम (Team India) की नजर इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप पर टिकी हुई है, आबकी बार भारत को अपनी पिछली सभी गलतियों को सुधारते हुए मैदान में उतरना होगा, आइए जानते हैं टी20 वर्ल्डकप 2022 में टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवन कैसी नजर आ सकती है।
रोहित शर्मा और केएल राहुल कर सकते हैं पारी का आगाज
टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम (Team India) की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकटे हैं। 20 ओवर क्रिकेट के फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजों की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। पारी का आगाज करने वाले बल्लेबाज पूरे मैच के लिए अपनी टीम की गति सेट करने में निर्णायक होते हैं। इसके लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है।
केएल राहुल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वे हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। वहीं दूसरी ओर राहुल का साथ देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा के मौजूद रहने की संभावना प्रबल है। हालांकि रोहित का मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है, लेकिन इस बड़े रुतबे वाले खिलाड़ी को बड़े मौकों पर टीम इंडिया (Team India) बाहर नहीं बैठाना चाहेगी।
ये खिलाड़ी मिडल ऑर्डर में संभाल सकते हैं मोर्चा
इसके साथ ही अब बात की जाए टी20 विश्वकप में टीम इंडिया (Team India) के मिडल ऑर्डर की तो नंबर-3 के बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली नजर आ सकते हैं। इन दिनों विराट का बल्ला उनके विक्राल रूप में आग नहीं उगल रहा है, आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन भारत के लिए पिछले टी20 विश्वकप में विराट ने ही पकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक् जड़ा था।
जब पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। इसके बाद नंबर-4 और 5 पर क्रमश: ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) में शामिल किये जा सकते हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज संयम से पारी को आगे लेकर जाने के साथ ही किसी भी समय रन गति को बढ़ाने की काबिलियत रखते हैं।
फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते है ये बल्लेबाज
टी20 फॉर्मेट में निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजों की जरूरत होती है, आईपीएल 2022 से टीम इंडिया (Team India) की ये बड़ी परेशानी सुलझती हुई नजर आ रही है। क्योंकि इस सीजन में हार्दिक पाण्ड्या और दिनेश कार्तिक ने इस पोजीशन में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो हार्दिक 131 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं
हार्दिक पाण्ड्या इसके साथ ही गेंदबाजी का विकल्प भी देख सकते हैं। वहीं दूसरी ओर दिनेश ने 190 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। अगर वे अपना ये प्रदर्शन इंटरनेशनल में भी जारी रखते हैं तो टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया (Team India) के लिये फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी
इसके साथ ही अब बात की जाए टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें सबसे पहले अनुभवी भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। शुरुआती ओवर में गेंद को दोनों तरफ लहराने की काबिलियत रखने वाले ये भुवि विकेट टेकर भी है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर के जोड़ीदार के रूप में जसप्रीत बुमराह का टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा सकता है।
बुमराह शुरुआत ओवर के अलावा अंतिम ओवर के साथ मैच के किसी भी मोड़ पर गेंदबाजी कर सकते हैं। अब बात की जाए टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाजों की तो आईपीएल 2022 में सबसे जायद विकेट लेने वाले युजवेन्द्र चहल और रवींद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है।
टी20 वर्ल्डकप में Team India की संभावित प्लेइंग-XI
Team India: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पाण्ड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार