श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया भरेगी उड़ान, जसप्रीत बुमराह परमानेंट कप्तान, बिश्नोई-चक्रवर्ती का डेब्यू

टीम इंडिया (Team India) इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का WTC 2024-25 चक्र समाप्त हो गया है। फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत का नया चक्र शुरू होगा

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India probable squad for the Test series against Sri Lanka

Team India: टीम इंडिया इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का WTC 2024-25 चक्र समाप्त हो गया है। फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत का नया चक्र शुरू होगा। नए चक्र में भारत की टीम को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत की टीम लंका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में BCCI किन खिलाड़ियों को मौका देगी, आइए आपको बताते हैं

जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ Team India की कप्तानी करेंगे

Jasprit Bumrah

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज अगस्त 2026 में खेली जाएगी। इस सीरीज में भारत की (Team India)कप्तानी बदलाव किया जाना  तय है। क्योंकि रोहित शर्मा अभी 37 साल के हैं और अगले साल तक वे 38 साल के हो जाएंगे। इसके बाद उनके लिए फिटनेस बनाए रखना मुश्किल होगा। इसलिए संभावना माजौदा एक औसत दौरे के बाद संन्यास ले लेंगी। ऐसे में भारत को नए कप्तान की जरूरत होगी, जो जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं।

इन दोनों को मिलेगा मौका

बता दें कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हैं। यही वजह है कि रोहित के बाद वे ही भारत के कप्तान माने जा रहे हैं। बुमराह श्रीलंका के खिलाफ भी टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। उनके अलावा अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है। ये दोनों ही खिलाड़ी काफी बेहतरीन स्पिनर हैं, जो अच्छी स्पिन कर सकते हैं। यही वजह है कि इन्हें मौका मिल सकता है।

ये नए खिलाड़ी बना सकते हैं जगह

बल्लेबाजी की बात करें तो अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है। क्योंकि ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इनके अलावा ध्रुव जुरेल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को लगातार मौके मिलने वाले हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का  संभावित स्क्वाड 

जसप्रीत बुमराह  (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी।


ये भी पढ़िए: KKR ने जिसे कौड़ियों के भाव खरीदा, उसने बल्ले से 13 गेंदों पर ठोक डाले 60 रन, शाहरुख खान कप्तानी देने को हुए मजबूर

 

India in WTC Final team india India vs Sri Lanka