रोहित-शमी-सिराज समेत 5 स्टार खिलाड़ी बाहर, ईशान की वापसी, तो इन 2 को मिला डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम घोषित

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India probable squad for test series against Bangladesh

Team India: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के बाद घरेलू सरज़मीं पर 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाना है. माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ी को आराम दिया जाएगा, जबकि ईशान किशन की इस सीरीज़ के ज़रिए वापसी हो सकती है. उनके अलावा 2 खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज़ में मौका मिल सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है.

रोहित समेत इन खिलाड़ियों को आराम

  • भारत और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है, जबकि उनके अलावा मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जाएगा.
  • दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी अपने वर्क लोड को मैनेज करने के लिए आराम लेंगे. दरअसल इस सीरीज़ के तुरंत ही बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. ऐसे में ये सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिहाज़ से काफी अहम है.

ईशान की वापसी, दो खिलाड़ियों को डेब्यू

  • बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन की वापसी हो सकती है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था. इसके बाद वो भारतीय टीम में नज़र नहीं आए.
  • हालांकि अब बांग्लादेश के खिलाफ ईशान को मौका दिया जा सकता है. अगर वो आने वाली ईरानी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित कर लेते हैं.
  • वहीं ईशान के अलावा टेस्ट टीम इंडिया (Team India) में बांग्लादेश के खिलाफ अर्शदीप सिंह और रियान पराग को मौका मिल सकता है. अर्शदीप ने टी2- विश्व कप 2024 में भारत की ओर से सबसे अधिक 17 विकेट झटके थे.
  • ऐसे में नई रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शदीप को भारतीय टीम के सेलेक्टर टेस्ट में भी मौका देने की बात पर विचार कर रहे हैं. उनके अलावा रियान को भी लोअर मिडिल ऑर्डर के तौर पर मौका मिलने की उम्मीद है.
  • रियान को इन दिनों टीम इंडिया में खूब मौका मिल रहा है. टी-20 के बाद उन्हें वनडे सीरीज़ में भी श्रीलंका के खिलाफ मौका मिला. यानी सेलेक्टन पराग को भविष्य के रूप में देख रहे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रियान पराग, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज में खिलाड़ियों से अलग होगा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वॉड, 6 खिलाड़ी डेब्यू करेंगे, हार्दिक-सूर्या होंगे बाहर

team india Rohit Sharma ISHAN KISHAN Arshdeep Singh IND vs BAN Riyan Parag