T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 18 सदस्यीय दल में 5 विकेटकीपर को मौका, ये खिलाड़ी बना कप्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 World Cup 2024 के लिए Team India का ऐलान, 18 सदस्यीय दल में 5 विकेटकीपर को मौका, ये खिलाड़ी बना कप्तान

Team India: जून 2024 से टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज़ होने जा रहा है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है. टूर्नामेंट का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए संयुक्त रूप से कर रहे हैं. भारत भी विश्व कप 2023 के बाद अब टी-20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने की नियत से रवाना होना चाहेगा. माना जा रहा है कि मेगा इंवेट के लिए टीम इंडिया में 5 विकेटकीपर को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल सकते हैं. वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है.

रोहित शर्मा को मिल सकती है ज़िम्मेदारी

publive-image

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है. उन्होंन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए लाजवाब कप्तानी भी की है. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2022 में भारत की ओर से शानदार कप्तानी की थी और टीम को सेमीफाइनल तक का सफर तय कराया था. ऐसे में उनके उपर एक बार फिर से बीसीसीआई भरोस जता सकती है. उन्होंने भारत के लिए अब तक 54 टी-20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया ने 41 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

इन 5 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को मौका

publive-image

टीम इंडिया (Team India) में 5 विकेटकीपर बल्लेबाज़ो को मौका मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि केएल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि उनके पास विश्व कप खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. इसके अलाव ऋषभ पंत को भी मौका मिलने की उम्मीद है.

वहीं जितेश शर्मा, ईशान किशन और संजू को भी मौका दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. जितेश ने हाल ही में अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार विकेटकीपिंग के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी. इसके अलावा संजू सैमसन भी टीम इंडिया के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

T20 World Cup 2024 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहत शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, ईशान किशन,  अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी

संजू सैमसन, मुकेश कुमार, शिवम दुबे

यह भी पढ़ें: KL Rahul का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

यह भी पढ़ें: हार्दिक समेत 5 बूढ़े खिलाड़ियों की छुट्टी, तो पंत की वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

team india Rohit Sharma Sanju Samson rishabh pant ISHAN KISHAN jitesh sharma World cup 2024