Team India: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि मेगा इवेंट के अभियान में टीम इंडिया ने सभी 10 मैचों को अपने नाम किया था. हालांकि अब बीसीसीआई विश्व कप 2023 के जख्म को भूलकर आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. टी-20 विश्व कप 2024 में भारत का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है. रोहित शर्मा को एक बार फिर से टी-20 विश्व कप में कप्तानी सौंपी जाएगी. इसके अलावा रिंकू सिंह और विराट कोहली पर भी नज़रें होंगी.
रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
विश्व कप 2023 के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा सौंप देंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने बीसीसीआई से आने वाले विश्व कप 2024 को लेकर बात की है और कप्तान बनने की इच्छा ज़ाहिर की है. बीसीसीआई ने भी उन्हें टी-20 की कप्तानी सौंपने का फैसला किया है. इस वजह से टी-20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया का ये चौथा आईसीसी टूर्नामेंट होगा.
रिंकू सिंह के अलावा विराट कोहली पर भी होंगी नज़रें
टी-20 विश्व कप में अजीत अगरकर टीम इंडिया केउभरते हुए सितारे रिंकू सिंह को मौका दे सकते हैं. उन्होंने हाल ही में खेली जा रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच की टी-20 सीरीज़ मे कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी प्रतिभा का हुनर पूरी दुनिया के सामने दिखाया है. इस लिहाज़ से उनका आने वाले मेगा इवेंट मे टीम का हिस्सा होना तय माना जा रहा है. वहीं विराट कोहली को भी टी-20 विश्व कप में मौका मिलने की उम्मीद हैं. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2022 में शानदार खेल दिखाया था और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में नंबर 1 पर रहे थे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 296 रन बनाए थे.
टी-20 विश्व कप के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: अचानक इस वजह से रद्द हुआ एशिया कप में भारत का सबसे अहम मुकाबला