संजु बने कप्तान, उमरान-चहल-सरफराज को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Published - 05 Feb 2024, 11:50 AM

संजु बने कप्तान, उमरान-चहल-सरफराज को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडि...

Team India: साल 2024 भारतीय टीम के लिए काफी बीजी होने वाला है, साल के मध्य में टीम इंडिया (Team India) टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेने वाली है, जिसका आगाज़ 1 जून से होने जा रहा है, टूर्नामेंट की मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और यूएसए संभाल रहे हैं. इस टूर्नामेंट के बाद भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज खेली जाएगी, जबकि बाद बांग्लादेश सितंबर में भारत का दौरा करेगी, जहां पर टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेली जानी है. माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसम को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि उमरान मलिक और यूज़वेंद्र चहल समेत सरफराज़ खान को भी मौका मिलने की उम्मीद है.

Sanju Samson को मिल सकती है कप्तानी

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए संजू सैसमन को कप्तान बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि बीसीसीई इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देगी,जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. ऐसे में संजू कप्तानी की रेस में काफी आगे हैं, क्योंकि वे कई साल से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2022 में अपनी फ्रेंचाइजी को फाइनल तक का सफर तय कराया था. ऐसे में उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Sarfaraz Khan

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए युज़वेंद्र चहल, सरफराज़ खान और उमरान मलिक को मौका मिलने की उम्मीद है. चहल ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और खेले गए 7 मैच में 11 विकेट अपने नाम किया था. वहीं सरफराज़ खान भी लगातार घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 161 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके अलावा उमरान मलिक आईपीएल 2023 के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में भी घातक गेंदबाजी कर रहे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन, संजू सैसमसन (कप्तान),सरफराज़ खान, शिवम दुबे, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.

ये भी पढ़ें: केएस भरत पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 3 टेस्ट मैच से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी भारत की B टीम, एक साथ 15 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल ‘डेब्यू’

Tagged:

team india Sanju Samson IND vs BAN