श्रीलंका T20 सीरीज के लिए चुनी गई भारत की C टीम, रवींद्र जडेजा बने कप्तान, एक साथ 6 ऑलराउंडर्स को मौका
Published - 26 Feb 2024, 12:42 PM

Table of Contents
Team India: जून में होने वाले टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका और जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलनी है. टी 20 फॉर्मेट में दोनों ही टीमें तगड़ी हैं. इसके बावजूद बीसीसीआई इन दौरों पर टीम में परिवर्तन कर सकता है और उन खिलाड़ियों को मौका दे सकता है जिन्हें कम मौके मिलते हैं या नहीं मिलते हैं. आईए देखते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है.
रवींद्र जडेजा हो सकते हैं कप्तान, इन ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/ravindra-jadeja-2.jpg)
हाल ही में जब भारतीय टीम (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी तो टी 20 सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया था. श्रीलंका दौरे पर अन्य सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं.
जडेजा एक ऑलराउंडर हैं और टीम के लिए हर फॉर्मेट में हमेशा बड़ी भूमिका निभाते हैं लेकिन श्रीलंका सीरीज में उनके साथ वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे और विजयशंकर के रुप में 5 अन्य ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है. राहुल तेवतिया को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है इसलिए लंका सीरीज उनके लिए डेब्यू सीरीज हो सकती है. हालांकि इसके लिए उनका IPL 2024 में प्रदर्शन मायने रखता है.
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Rahul-Tewatia-1.jpg)
श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में बतौर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही मध्यक्रम में रिंकू सिंह को जगह दी जा सकती है. ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा के रुप में दो विकेटकीपर भी टीम में जगह बना सकते हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मुकेश कुमार के साथ एकमात्र स्पिनर के रुप में रवि बिश्नोई को जगह मिल सकती है. आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम टी 20 फॉर्मेट में जगह देकर मिल सकता है. हालांकि उनके लिए भी RCB के लिए IPL 2024 में प्रदर्शन काफी मायने रखता है.
Team India: संभावित 15 सदस्यीय दल
पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, विजयशंकर, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई
ये भी पढ़ें- “IPL का शेर, इंटरनेशनल में ढेर”, रजत पाटीदार के फ्लॉप प्रदर्शन पर फूटा फैंस का गुस्सा, मीम्स के जरिए लगा डाली क्लास
ये भी पढ़ें- भारत में सीरीज हारने के बाद भी खुश हुए बेन स्टोक्स, टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर कही चौंकाने वाली बात