भारत में सीरीज हारने के बाद भी खुश हुए Ben Stokes, टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर कही चौंकाने वाली बात
भारत में सीरीज हारने के बाद भी खुश हुए Ben Stokes, टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर कही चौंकाने वाली बात

Ben Stokes: भारत ने इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जीत ली है. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट को चौथे दिन ही भारत ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के लिए ये सीरीज बेहद निराशाजनक रही है. ब्रैंडन मैक्कुलम के कोच और बोन स्टोक्स (Ben Stokes) के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में ये पहली हार है. इस हार के बाद कप्तान स्टोक्स काफी निराशाजनक नजर आए. आईए देखते हैं कि मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा…

हार पर क्या बोले Ben Stokes ?

Ben Stokes
Ben Stokes

रांची टेस्ट में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा, ‘ये एक शानदार टेस्ट मैच था और तीसरे दिन तक के खेल को देखें तो परिणाम किसी भी तरफ जा सकता था. इसलिए हमें परिणाम के साथ ही मैच के दौरान घटी घटनाओं पर भी गौर करना चाहिए.

हमने जिस तरह की क्रिकेट खेली है उस पर हमें गर्व है और बतौर कप्तान मेरी यही कोशिश है कि खिलाड़ियों को स्वतंत्रता पूर्वक उनका खेल खेलने दूँ. जो रुट पर हुए सवाल के जवाब में स्टोक्स का कहना था कि, रुट एक महान खिलाड़ी हैं. वे टेस्ट में 12 हजार के करीब रन बना चुके हैं इसलिए उनकी क्षमता पर सवाल उठाना गलत है.’

टेस्ट क्रिकेट का भविष्य उज्जवल

Ben Stokes
Ben Stokes

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूँ. इस टेस्ट में मुझे बहुत आनंद आया. इसकी वजह दोनों ही टीमों की तरफ से खेल रहे कुछ युवा और कम अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन है. ये टेस्ट क्रिकेट के बेहतर भविष्य की उम्मीद जगाता है. अगर शोएब बशीर की बात करुं तो इस युवा खिलाड़ी मैच में 5 विकेट सहित 8 विकेट लेना बहुत बड़ी बात है. बतौर कप्तान मैं यही कहूँगा कि हमने कड़ा संघर्ष किया. आखिरी समय तक लड़ाई लड़ी. अंत में परिणाम चाहे जो हो मैं खुश हूँ.’

मैच पर एक नजर

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रुट के 122 और ओली रॉबिनसन के 58 रन की मदद से 353 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी में ध्रुव जुरेल के 90 और यशस्वी जायसवाल के 73 रन की मदद से 307 रन बनाए थे. दूसरी पारी में इंग्लैंड अश्विन और कुलदीप की फिरकी को नहीं झेल सकी और 145 पर ढ़ेर हो गई. अश्विन ने 5 और कुलदीप ने 4 विकेट लिए.

पहली पारी में मिली 46 रन की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया था. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़ टीम को मजबूत शुरुआत दी लेकिन 120 के स्कोर तक आते आते 5 विकेट गंवाकर भारत संकट में था लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 72 रन की साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी. गिल 52 और जुरेल 39 पर नाबाद रहे. ध्रुव जुरेल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: गिल-जूरेल की घातक बल्लेबाजी ने जीता फैंस का दिल, इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, सचिन या धोनी नहीं बल्कि इस क्रिकेटर की तरह बेटे अकाय को बनाना चाहते है महान