इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित! सरफराज-ईशान को मौका, तो ये 3 खिलाड़ी बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए Team India घोषित! सरफराज-ईशान को मौका, तो ये 3 खिलाड़ी बाहर

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है. भारत और इंग्लैंड दोनों ही मजबूत टीमें हैं इसलिए टक्कर बराबर की और रोमांचक होने वाली है. सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. इससे स्पष्ट है कि आखिरी 3 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में बदलाव दिखेगा. आईए देखते हैं कि आखिरी 3 टेस्ट के लिए कैसी हो सकती है भारतीय टीम.

इन तीन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम बदलाव तय है लेकिन स्कवॉड से वही खिलाड़ी बाहर होंगे जिनका प्रदर्शन साधारण रहेगा. वैसे सबसे ज्यादा तलवार 3 खिलाड़ियों पर लटक रही है. वे 3 खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल.

श्रेयस अय्यर पिछली 8 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. 8 पारियों में वे सिर्फ 83 रन बना सके हैं. शुभमन गिल अपनी पिछली 9 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. वे 9 पारियों में कुल 150 रन बना पाए हैं. अगर ये दोनों बल्लेबाज पहले दो टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में असफल रहे तो इनका टीम से बाहर होना तय है. वहीं ध्रुव जुरेल को बिना मौका दिए ही ड्रॉप किया जा सकता है. इन 3 के अलावा और कोई बदलाव शायद टीम में न दिखे.

इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

Ishan Kishan Ishan Kishan

टीम इंडिया में आखिरी 3 टेस्ट में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के फ्लॉप होने की स्थिति में मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. सरफराज पिछले कई सीजन से घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं.

सरफराज 44 प्रथम श्रेणी मैचों में 13 शतक लगाते हुए 3751 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 301 है. अगर उन्हें मौका मिलता है तो भारतीय टीम का मध्यक्रम मजबूत हो सकता है. वहीं ईशान किशन ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया था और 2 टेस्ट की 3 पारी में 1 अर्धशतक लगाते हुए 78 रन बनाए थे. पहले 2 टेस्ट के लिए उन्हें ड्रॉप किया गया था लेकिन आखिरी 3 मैचों के लिए वे वापसी कर सकते हैं.

Team India: आखिरी 3 टेस्ट के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ईशान किशन, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान

ये भी पढ़ें- ‘उन्हें खेलने के तरीके में…’, टेस्ट से पहले ओपनर ने लगाई विराट कोहली को फटकार, इस वजह से सुनाई जमकर खरी खोटी

ये भी पढ़ें- ICC जल्द क्रिकेट में लाने वाली है नया नियम, इतने मीटर का छक्का मारने पर मिलेंगे 12 रन

team india Ind vs Eng