श्रीलंका T20 सीरीज के लिए चुन ली गई भारतीय टीम, कप्तान का ही कटा पत्ता, तो इन 4 दिग्गजों की हुई वापसी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL; श्रीलंका T20 सीरीज के लिए चुन ली गई भारतीय टीम, कप्तान का ही कटा पत्ता, तो इन 4 दिग्गजों की हुई वापसी

जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम श्रीलंका (IND vs SL) के लिए रवाना हो जाएगी। पिछले साल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के साथ वनडे और टी20 सीरीज की घोषणा की थी। अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई के आखिरी हफ्ते से भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो सकती है। टीम इंडिया और श्रीलंका का आमना-सामना पहले टी20 सीरीज में होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि IND vs SL टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है?

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर कटेगा कप्तान का पत्ता!

  • टीम इंडिया इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्से रहे सीनियर खिलाड़ियों को इस श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है।
  • जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी IND vs ZIM टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लिए युवा टीम का चयन किया है।
  • इसमें कई नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। हालांकि, सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बाद कुछ युवा प्लेयर्स को टीम से बाहर होना पड़ेगा।

फ्लॉप रहा है प्रदर्शन

  • लिहाजा, जुलाई में श्रीलंका (IND vs SL) के साथ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में एक अलग टीम इंडिया देखने को मिल सकती है। कई युवा खिलाड़ियों को बाहर कर सिलेक्टर्स टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को जगह देंगे।
  • इसकी वजह से कप्तान का भी टीम से पत्ता कट सकता है। दरअसल, जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।
  • लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि उन्हें IND vs SL टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है। वह पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

  • जिम्बाब्वे दौरे पर भी शुभमन गिल का बल्ला अब तक शांत रहा है। दो मुकाबलों में वह सिर्फ 33 रन बनाने में कामयाब रहे।ऐसे में उनका श्रीलंका (IND vs SL) के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज से पत्ता कट सकता है।
  • शुभमन गिल की जगह भारतीय चयनकर्ता अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर टीम में शामिल कर सकते हैं। अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 क्रिकेट करियर के दूसरे ही मैच में शतक जड़ सनसनी मचा दी है।
  • जहां एक तरफ शुभमन गिल को टीम से बाहर होना पड़ सकता है, वहीं सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव श्रीलंका दौरे पर वापसी कर सकते हैं।

जिम्बाब्वे दौरे पर मिला था आराम

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होने की वजह से सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया था।
  • लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए ये पांच खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं। इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को भी IND vs  SL टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है। 
  • रवि बिश्नोई ने जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब तंग किया और उनके रन बनाने पर रोक लगाई। ऐसे में उन्हें श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए दावेदार माना जा रहा है.

IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम

  • अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह। 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team abhishek sharma Ruturaj Gaikwad Suryakumar Yadav Rinku Singh