चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, संजू बाहर, तो वरुण को एंट्री, 5 ऑल राउंडर शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अगले साल फरवरी में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर काफी विवाद है। क्योंकि टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India ,  Champions Trophy 2025 , Rohit Sharma

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल फरवरी में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर काफी विवाद है। क्योंकि टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना है। बीसीसीआई ने खराब राजनीतिक संबंधों के कारण टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर भेजने से मना कर दिया है।

साथ ही टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने की मांग की जा रही है। लेकिन पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं है। अब आने वाले दिनों में पता चलेगा कि आईसीसी इवेंट कहां आयोजित होगा। लेकिन इतना तय है कि भारत की टीम इस टूर्नामेंट में खेलती नजर आएगी। ऐसे में आईसीसी इवेंट में भारत की स्क्वॉड कैसा होगा, आइए आपको यह बताते हैं। 

Champions Trophy 2025 में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

  Team India ,  Champions Trophy 2025 , Rohit Sharma

अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की टीम की बात करें तो कप्तानी में कोई बदलाव नहीं होगा। रोहित शर्मा के पास वही जिम्मेदारी रहेगी जो पहले थी। उनके साथ उपकप्तान कौन होगा, इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। लेकिन शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। क्योंकि बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया था। ऐसे में काफी हद तक संभव है कि उन्हें उपकप्तान मिले।

हार्दिक पांड्या के अलावा इन पांच ऑलराउंडरों को मिलेगा मौका

बात अगर अन्य खिलाड़ियों की करें तो चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) के लिए हार्दिक पांड्या के साथ रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर चुना जा सकता है। साथी बैकअप ऑलराउंडर के तौर पर रमनदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को चुना जा सकता है।

 क्योंकि रमनदीप ने हाल ही में अच्छा खेलकर प्रभावित किया है। इसलिए बीसीसीआई उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुन सकता है। वाशिंगटन सुंदर वनडे में अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते हैं। ऐसे में उन्हें जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है।

वरुण चक्रवर्ती को मिलेगा मौका

चैंपियन ट्रॉफी के वरुण चक्रवर्ती को बतौर स्पिनर टीम इंडिया में चुना जा सकता है। आपको बता दें कि वरुण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लंबे समय बाद भारत के लिए वापसी की थी। इस स्पिनर ने वापसी मैच से ही अपना जलवा दिखाया। उनके प्रदर्शन को देखते हुए दिनेश कार्तिक ने वरुण को चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)  में शामिल करने की मांग की है। कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर मौका मिलना तय है।

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

रिजर्व खिलाड़ी: वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह

ये भी पढ़िए : भुवनेश्वर कुमार ने कर लिया संन्यास लेने का फैसला, इस वजह से नहीं पहनना चाहते भारत की जर्सी

 

team india Rohit Sharma Champions trophy 2025