New Update
7 अगस्त को भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज (IND vs SL) का अंतिम और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। कोलंबो का आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम इस रोमांचक भिड़ंत का गवाह बनने जा रहा है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मैच अपने नाम कर जीत के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी, तो वहीं श्रीलंका का लक्ष्य 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाने का होगा। IND vs SL तीसरा वनडे जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा एक मजबूत प्लेइंग इलेवन तैयार करने की कोशिश करेंगे। तो आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है भारत की अंतिम एकादश....
IND vs SL: ओपनिंग पेयर
- तीसरे वनडे मैच में भारत की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की जोड़ी आ सकती है। ये दोनों टीमों को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे हैं।
- पहले मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की थी, जबकि दूसरे वनडे में दोनों ने मिलकर टीम के लिए 97 रन बनाए हैं।
- ऐसे में एक बार फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत की पारी को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से ये दोनों बल्लेबाज रनों की बारिश करते नजर आएंगे।
मिडिल ऑर्डर में होगा बड़ा बदलाव
- श्रीलंका (IND vs SL) के साथ खेले गए पहले और दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, बल्लेबाजी क्रम में हुई इस छेड़छाड़ का खामियाजा भारत को दूसरा मैच गंवाकर चुकाना पड़ा है।
- दरअसल, नए हेड कोच गौतम गंभीर ने शिवम दुबे की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए भारत का बल्लेबाजी क्रम ही बदल डाला। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल निचेल क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए।
- वॉशिंगटन सुंदर को शीर्ष क्रम में भेजा गया। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि तीसरा वनडे जीतने के लिए टीम इंडिया अपने मिडिल ऑर्डर में सुधार कर सकती है।
इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
- शुरुआती दो वनडे मैच (IND vs SL) में बुरी तरह फ्लॉप हुए केएल राहुल और शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत और रियान पराग को मिल सकती है।
- तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली आएंगे। चौथे स्थान पर ऋषभ पंत को भेजा जा सकता है। शिवम दुबे की जगह लेने वाले रियान पराग छठे स्थान पर आ सकते हैं।
- उनके पास निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। वह टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। जो वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल टीम के फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर बतौर बल्लेबाज शानदार नजर आए हैं।
गेंदबाजी विभाग में होगी इस स्पिनर की एंट्री
- आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले दो मुकाबलों में स्पिनर्स का शानदार प्रदर्शन रहा है। ऐसे में तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में युवा स्पिनर की एंट्री हो सकती है।
- कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर रियान पराग को मौका देकर टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। IND vs SL टी20 सीरीज में उनकी गेंदबाजी ने सभी को काफी प्रभावित किया था।
- तेज गेंदबाजी के लिए भारत के पास मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का विकल्प मौजूद होगा। रियान पराग के अलावा वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल टीम के स्पिनर होंगे।
IND vs SL: तीसरे वनडे के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग
- तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: ICC का बड़ा फैसला, रद्द होगा अगला टी20 वर्ल्ड कप, इस वजह से टूर्नामेंट खेलने पर लगी रोक
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साल 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, न्यूजीलैंड-अफ्रीका समेत टीम इंडिया से भी खेलेगी मैच