IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा मैच खेल रही है. इस मैच के दोनों दिन भारतीय टीम पिछड़ी रही है. लेकिन तीसरे दिन नितीश रेड्डी और वाशिंगटन की पारियों ने भारत को वापसी दिला दी है. लेकिन अभी कंगारू टीम मैच में काफी आगे है. ऐसे में भारत के मैच जीतने के चांस बढ़ गए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत ये मैच जीत पाता है या नहीं. लेकिन इस मैच के बीच सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. ऐसे में आइए आपको पांचवें मैच की जानकारी देते हैं
IND vs AUS के बीच पांचवें मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. यह मैच सिडनी में खेला गया था. इस मैच में भारत की कप्तानी में बदलाव तय है. यह जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ सकती है. क्योंकि रोहित शर्मा इस समय बेहद खराब फॉर्म में हैं. ऐसे में उन्हें पांचवें मैच में किसी भी कीमत पर ड्रॉप किया जाएगा. ऐसे में अगर उन्हें ड्रॉप किया जाता है तो बुमराह उनकी जगह कप्तानी कर सकते हैं. पांचवें मैच में रोहित के साथ अभिमन्यु ईश्वरन खेलते नजर आ सकते हैं.
अभिमन्यु ईश्वरन डेब्यू कर सकते
अभिमन्यु अब तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है. सिर्फ वही नहीं तनुश कोटियन को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है. उन्हें वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका मिल सकता है। बता दें कि अब तक सीरीज में सुंदर की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही थी. लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने निराश किया है. ऐसे में स्पिनर के तौर पर उनकी जगह तनुश को मौका मिल सकता है.
सिराज को किया जा सकता है बाहर
वॉशिंगटन सुंदर के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. ऐसे में उन्हें पांचवें मैच (IND vs AUS) में बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह हर्षित रन और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. ज्यादा संभावना है कि सिराज की जगह हर्षित राणा को मौका मिले. इसके अलावा प्लेइंग 11 में कोई और दमदार नजर नहीं आने वाला है.
सिराज को किया जा सकता है बाहर
वॉशिंगटन सुंदर के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी गेंदबाजी में कोई खास खेल नहीं दिखाया है. ऐसे में उन्हें पांचवें (IND vs AUS) मैच में बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. इस बात की पूरी संभावना है कि सिराज की जगह हर्षित राणा को मौका मिले. इसके अलावा कोई और दमदार खिलाड़ी प्लेइंग 11 में नजर नहीं आने वाला है.
IND vs AUS के बीच पांचवें मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप
ये भी पढ़िए : बुमराह-उमरान मलिक से भी खतरनाक था ये गेंदबाज, 150 की रफ्तार से फेंकता था गेंद, लेकिन BCCI ने करियर किया बर्बाद