अश्विन कप्तान, पुजारा उपकप्तान, चहल-हार्दिक को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Published - 02 Feb 2024, 03:50 PM

अश्विन कप्तान, पुजारा उपकप्तान, चहल-हार्दिक को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 स...

Team India: इंग्लैंड में साल 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली जानी हैं. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को 6 टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें से 3 घर में और 3 विदेश में खेली जानी है. इस समय भारत अपने घर में इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है.

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के लिए उड़ान भरेगी. जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (Bangladesh Test Series) के लिए भी टीम का चयन करना शुरू कर दिया है. आइए इस टेस्ट सीरीज से पहले जान लेते हैं कि भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.

पुजारा-अश्विन को मिल सकती है Team India की कमान

Pujara and Ashwin

टीम इंडिया (Team India) को सितंबर के महीने में बांग्लादेशी टीम के साथ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. कप्तान रोहित की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्र अश्विन को कप्तान बनाया जा सकता है.

हालांकि, जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी तो उनका नाम नए कप्तानों की सूची में सबसे आगे था. मगर बीसीसीआ ने रोहित को अचानक कप्तान घोषित कर दिया था. जबकि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा की बतौर उपकप्तान वापसी हो सकती है. उन्होंने हाल में रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 243 रनों की बेहतरीन पारी थी.

हार्दिक पांड्या के पास वापसी को बड़ा मौका

hardik pandya

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडरों में से एक है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. तब से वह इस टीम का हिस्सा नहीं है. माना जा रहा हैं कि पांड्या टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने का मौका मिल सकता है.

बता दें कि पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 532 रन बनाए हैं. जबकि 17 विकेट अपने नाम जोड़े हैं. इस दौरान वह 1 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे.

इन प्लेयर्स का हो सकता है डेब्यू!

Arjun Tendulkar

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज बीसीसीआई अपनी बी टीम को मैदान पर उतार सकता है. जिसमें सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. जबकि कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. पिछले साल वनडे में डेब्यू करने वाले साईं सुदर्शन को भी टेस्ट में डेब्यू कपने का मौका मिल सकता है. रियान पराग, युजवेद्र चहल, सरफराज खान और अर्जुन तेंदुलकर पर भी चयनकर्ताओं की नजर होगी. ये खिलाड़ी लंबे समय से इस प्रारूप में अपने पहले मैच खेलने का इंतजार कर रहे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: आर अश्विन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, सरफराज खान, अर्जुन तेंदुलकर, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, और युजवेद्र चहल

यह भी पढ़े: ”गोलगप्पे बेचने वाले ने अंग्रेजों का तेल निकाल दिया”, जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में ठोके 179 रन, तो खुशी से झूम उठे भारतीय फैंस

Tagged:

indian cricket team IND vs BAN 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.