Team India: वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसकी कमान नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. इस ICC टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक सितंबर 2024 में बांग्लादेश के साथ दो-दो हाथ करने हैं. जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है.
इस सीरीज में चयनकर्ता रोहित-विराट समेत कई खिलाड़ियों को आराम देकर अपनी C टीम को मैदान पर उतार सकते हैं. जिसमें एक नहीं बल्कि 4 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की संभावित 15 सदस्यी टीम कैसी हो सकती है?
ऋषभ पंत की बतौर कप्तान हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर साल 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. उसके बाद से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं. पंत वापसी के लिए NCA में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनकी फिटनेस को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है कि पंत IPL 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
गांगुली ने भी इस बात के संकेत दें दिए हैं. रिपोर्ट की माने तो पंत को इस साल BCCI से NOC मिल सकती है. जिसके बाद उनकी मैन इन ब्लू में वापसी तय है. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. इससे पहले भी उन्हें इस रोल में न्यूजीलैंड के खिलाफ देखा जा चुका है. उन्हें कप्तानी का पूरा अनुभव है. आईपीएल में पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं.
इन 4 खिलाड़ियों को Team India में मिल सकता है डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. क्योंकि टी20 विश्व कप के बाद केएल राहुल, विराट कोहली, रविंद्र जडजा शमी को आराम दिया जा सकता है ऐसे में इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप टी20 में भी यह अवसर मिल सकता है. इन प्लेयर्स ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया. जिसकी वजह से चयनकर्ता उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं करने कोई गलती नहीं करना चाहेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय C टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायस्वाल, ईशान किशन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, साई सुर्दशन, ऋषभ पंत, (कप्तान) ध्रुव जुरेल, (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, सौरभ कुमार, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और उमरान मलिक.