Team india: भारत और आयरलैंड के बीच खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-0 से अपना कब्ज़ा जमाया. इस दौरे के बाद भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए रवाना होने वाली हैं, जिसका आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है . इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए भारत के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. चूकिं टीम को इस सीरीज़ के बाद विश्व कप खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया (Team india) का कुछ इस प्रकार स्क्वाड हो सकता है.
संजू सैमसन को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए संजू सैमसन को कप्तान बनाया जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि टीम इंडिया (Team india) के नियामित कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 को नज़र में रखते हुए आराम कर सकते हैं. ऐसे में बोर्ड संजू सैमसन को कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकता है. संजू का वनडे में शानदार आंकड़ रहा है. उन्होंने 13 वनडे मैच में 55.71 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं. ऐसे में विश्व कप 2023 से पहले उन्हें परखने के लिए कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
जसप्रीत बुमराह ने लगभग एक साल बाद टीम में वापसी की है. बोर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में मौका देकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. बोर्ड ने उन्हें बड़े टूर्नामेंट में मौका देगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में बुमराह बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का भी बाहर होना तया माना जा रहा है. यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह ने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी, जो विश्व कप 2023 में जगह बना सकते हैं. विश्व कप के होने वाले स्क्वाड में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल दूर-दूर तक नज़र नहीं आते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team india का संभावित स्क्वाड
केएल राहुल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मज शमी, मुकेश कुमार, और प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा