New Update
IND vs BAN: हर भारतीय क्रिकेट फैन की नजर अब 19 सितंबर से शुरू होने जा रही भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई है। 42 दिन के अंतराल के बाद टीम इंडिया एक्शन में नजर आने वाली है। यहां से वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियंशिप का फाइनल खेलने के लिए भारत को 10 में से 5 मैचों में जीत हासिल करनी है।
बांग्लादेश के खिलाफ घर पर ही 2 टेस्ट है, लिहाजा बैक टू बैक 2 फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया अबकी बार कोई कसर खाली नहीं छोड़ना चाहेगी। जिसके चलते टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
- बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह नजर नहीं आने वाले हैं।
- बीसीसीआई की ओर से आए बयान के अनुसार बुमराह को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट और फिर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए आराम दिया जा रहा है ताकि वो तरो ताजा होकर लौटें।
- दूसरी ओर बुमराह के साथी मोहम्मद शमी को भी इस सीरीज में आराम देने की संभावना है।
- लिहाजा इन 2 तेज गेंदबाजों की जगह को भरने के लिए बीसीसीआई युवाओं को दांव खेल सकती है।
- जिसमें सबसे आगे नाम फिलहाल मयंक यादव का है, आईपीएल 2024 में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
- दूसरा नाम अर्शदीप सिंह का है, वनडे और टी20 में खुद को साबित करने वाले गेंदबाज को बीसीसीआई टेस्ट में भी आजमा सकती है।
3 विकेटकीपर के बीच फंसा पेंच
- भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर को लेकर भी मामला फंस सकता है।
- ऋषभ पंत का चयन होना तो लगभग तय ही है, उनक बाद रेस में ध्रुव जुरेल और ईशान किशन भी है।
- इंग्लैंड जब भारत आई थी तो ध्रुव ने 91 रन की पारी खेलकर रांची में टीम इंडिया की लाज बचाई थी।
- ईशान ने वापसी के बाद बुची बाबू टूर्नामेंट में 114 और 42 रन की पारी खेलकर अपना दावा ठोक दिया है।
- ऐसे में किन 2 विकेटकीपर का चयन होता है ये भी देखने लायक बात होने वाली है। फिलहाल तो ऋषभ और ध्रुव इस दौड़ में आगे नजर आते हैं।
सरफराज बाहर तो इन 2 खिलाड़ियों को मौका!
- सरफराज खान का भी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में खेलना अब संशय का मामला बन चुका है।
- श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद उन्हें मौका दिया गया था।
- 3 मैचों की 5 पारियों में सरफराज ने 3 फिफ्टी भी जड़ दी थी। लेकिन अब अगर ये दोनों दिग्गज वापस आ जाते हैं तो 26 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी जगह से हाथ धोना पड़ सकता है।
IND vs BAN: भारत का संभावित दल
- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव।
यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर ने पूरा किया युजवेंद्र चहल का सपना, सालों का इंतजार खत्म कर इस सीरीज में दिया मौका!