2023 विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-धवन ओपनर, 5 ऑलराउंडर्स को मिला बड़ा मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team India predicted squad for World Cup 2023, Shikhar Dhawan likely to get chance

World Cup 2023: भारत में अक्टूबर नंवबर के महीने में वनडे विश्व कप का आयोजन होने वाला है. भारतीय टीम के पास बड़ा मौका है इस विश्व कप को जीतकर 10 साल बाद कोई आईसीसी खिताब जीतने का और तीसरी बार वनडे विश्व कप जीतने का. आखिरी बार टीम इंडिया ने 2011 में भारत में हुए विश्व कप को जीता था. बीसीसीआई इस विश्व कप को जीतने के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने पर ध्यान दे रही है. आईए देखते हैं कैसी हो सकती है टीम इंडिया...

टीम में होंगे 4 ओपनर

Shikhar Dhawan

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में 4 ओपनर को शामिल किया जा सकता है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग जोड़ी के रुप में पहली पसंद है लेकिन उनके साथ साथ टीम में शिखर धवन की वापसी हो सकती है. शिखर धवन की आईसीसी इवेंट्स में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है.

उनका बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. चौथे ओपनर होंगे केएल राहुल. राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जाएगा. जरुरत पड़ने पर उन्हें ओपनिंग दी जाएगी नहीं तो वे मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे.

मध्यक्रम में होंगे ये खिलाड़ी

Ajinkya Rahane

भारतीय टीम के मध्यक्रम के लिए परेशानी ये है कि ऋषभ पंत जहां विश्व कप से लगभग बाहर हैं तो श्रेयस अय्यर का खेलना भी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में विराट कोहली का साथ देने के लिए टीम में अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा को शामिल किया जा सकता है. के एल राहुल रहेंगे ही. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी मौका दिया जा सकता है.

टीम में 5 ऑलराउंडर

Hardik Pandya

विश्व कप के लिए टीम इंडिया में 4 ऑलराउंडर्स को शामिल किया जा सकता है. ये 4 ऑलराउंडर हैं हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कृष्णप्पा गौतम और शार्दुल ठाकुर. ये पांचों खिलाड़ी टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी या बल्लेबाजी से जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं.

ऐसी होगी गेंदबाजी

Jasprit Bumrah

ऑलराउंडर्स के अलावा मुख्य गेंदबाज के रुप में 3 तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है. ये तेज गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी. बुमराह तो विश्व कप में लंबे समय बाद टीम में वापसी करेंगे लेकिन मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी लंबे समय से अच्छे फॉर्म में हैं और उनसे विश्व कप में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद टीम इंडिया करेगी.

विश्व कप के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, शुभमन गिल, के एल राहुल (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर),  नीतिश राणा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कृष्णप्पा गौतम, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें- बद से बदतर हुए कप्तान बाबर आजम के हालात, फुटपाथ पर बितानी पड़ रही है रात, तस्वीरें देख फैंस के निकले आंसू 

shikhar dhawan team india World Cup 2023