अफगानिस्तान सीरीज के साथ ही रातों-रात हुआ T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम का भी ऐलान! रोहित-विराट समेत 5 दिग्गजों की वापसी
Published - 08 Jan 2024, 07:23 AM

Table of Contents
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) इस साल 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. हाल ही में आईसीसी ने इसके लिए शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है.
मेगा इवेंट से पहले यह भारत की आखिरी टी20 सीरीज है, जो 11 जनवरी से खेली जाएगी. भारतीय चयनकर्ता ने रविवार शाम को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है. इस टीम के ऐलान के बाद वर्ल्ड कप के लिए किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिलेगी इसकी तस्वीर लगभग साफ हो गई है.
IND vs AFG: अफगानिस्तान की टीम इंडिया का ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान( IND vs AFG) सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस 16 सदस्यीय टीम में सबसे खास बात रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम था. दरअसल, इन दोनों दिग्गजों ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ऐसे में एक साल से ज्यादा समय के बाद इन दोनों की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है. उनकी वापसी के साथ ही यह तय हो गया है कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. विराट का भी खेलना तय है.
इन तीनों का खेलना भी तय
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG )सीरीज में जगह नहीं मिली है. लेकिन इतना तय है कि जब वे फिट हो जाएंगे तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी मौका मिलेगा. अफगान सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. लेकिन मेगा इवेंट में उनका चुना जाना भी तय है.
ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत ये पाँच खिलाड़ी टी20 में जगह बनाते दिख रहे हैं. इसका अंदाजा अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान से लगाया जा सकता है. अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी गई टीम इस बात की पुष्टि करती है कि मेगा इवेंट (T20 World Cup 2024) के लिए लगभग इन्हीं खिलाड़ियों के इर्द गिर्द ही खिलाड़ियों को टीम में चुना जाएगा.
IND vs AFG अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार
T20 World Cup 2024 के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह . ,जसप्रीत बुमराह ,मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें : 43 चौके- 1 छक्का, पुजारा के बाद इस 25 साल के बल्लेबाज ने रणजी में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंद पर ठोक डाले 268 रन
Tagged:
team india IND vs AFG T20 World Cup 2024 india-vs-afghanistanऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर