IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज को हल्के में ले रहा बोर्ड, 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, रियान पराग-रिंकू को मौका, तो श्रेयस को बनाया कप्तान

Published - 06 Nov 2023, 01:33 PM

IND vs AUS

IND vs AUS: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच खत्म होने को आया है। लगभग एक हफ्ते बाद टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। भारतीय खिलाड़ियों को विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ कई मुकाबले खेलने हैं।

वहीं, नवंबर 2023 के आखिरी में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से पांच मैच की टी20 सीरीज में होगा, जिसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लिहाजा, इस लेख में हम आपको कंगारू टीम (IND vs AUS) के खिलाफ भारत की संभावित टीम के बारे में बताने जा रहे हैं....

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी!

भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज नवंबर के आखिरी में खेलनी है। पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरे मैच में 26 नवंबर को भिड़ंत होगी। तीसरे, चौथे और पांचवें मैच का आयोजन क्रमशः 28 नवंबर, 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को होगा। यह श्रृंखला विश्व कप 2023 के खत्म होने के दिनों बाद से ही खेली जाएगी।

इसलिए कहा जा रहा है कि इसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपी जा सकती है। दरअसल, उनका वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लिहाजा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड श्रेयस अय्यर को नई जिम्मेदारी देकर परखने की कोशिश करेगा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Team India में मिलेगी इन खिलाड़ियों को जगह

IND vs AUS

गौरतलब है कि हाल ही में भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 खेली गई थी, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी ने इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे धुरंधरों की गैरमौजूदगी में रिंकू सिंह, रियान पराग, रजत पाटीदार जैसे प्लेयर्स को टीम में शामिल किया जा सकता है। इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं, आईपीएल 2023 में भी ये काफी शानदार रहे थे।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम

ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, रियान पराग, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर (कप्तान) , संजू सैमसन, रिंकू सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma shreyas iyer ind vs aus
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर