टीम इंडिया (Team India)विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है, जहां पर टीम इंडिया (Team India)3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ काफी अहम हैं. टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा.
जबकि आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं टी-20 सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी-20 टीम में वापसी हो सकती है. इसके अलावा रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को भी बड़ा मौका दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की हो सकती है वापसी
रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया (Team India)की टी-20 टीम से दूर चल रहे हैं. हालांकि आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी करा सकती है. दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी-20 मैच विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला था.
इसके बाद दोनों को टी-20 टीम से नज़रअंदाज़ कर दिया गया. लेकिन आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए बोर्ड इन दोनों बल्लेबाज़ो को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए मौका दे सकती है. इन दो खिलाड़ियों ने टी-20 में कमाल का प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने 115 टी-20 मैच में 52.74 की औसत के साथ 4008 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 148 टी-20 मैच में 30.82 की औसत के साथ 3853 रन बनाए हैं.
रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की हो सकती है एंट्री
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रिंकू सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा की टीम इंडिया (Team India)में एंट्री हो सकती है. दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. रिंकू सिंह ने केकेआर की ओर से 14 मैच खेलते हुए 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए थे. इसके अलावा रिंकू सिंह ने कई आतिशी पारी का भी मुज़ायरा पेश किया था. वहीं जितेश शर्मा ने 14 मैच में 23.77 की औसत के साथ 309 रन बनाए थे. ऐसे में चयनकर्ता इन दो खिलाड़ियो को साउथ अफ्रिका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में शामिल कर सकते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा